
पटना के गांधी मैदान में नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। क्योंकि कुछ देर बाद बिहार को नई सरकार जो मिलने वाली है। जेडीयू नेता नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे। वहीं बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। संभावित मंत्री बनने की लिस्ट भी सामने आ गई है। लेकिन एक नाम ऐसा चौंकाने वाला भी है, जो बिना चुनाव लड़े मिनिस्टर बने जा रहे हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बिहार के दिग्गज नेता और एनडीए के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश मंत्री जो राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के कोटे से मंत्री बनने जा रहे हैं। दीपक ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है। बताया जा रहा है कि सरकार बनने से पहले ही उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए नेताओं से बात कर ली थी कि उनकी पार्टी को एक MLC सीट दी जाए, बस इसी कोटे के जरिए वह विधायक बनकर मंत्री बनने जा रहे हैं।
बता दें कि यह पूरी डील गृहमंत्री अमित शाह और उपेंद्र कुशवाह के बीच चुनाव होने से पहले ही हो गई थी। तभी एनडीए में सीट शेयरिंग पर सहमति बनी थी। बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटें मिली थीं। चिराग पासवानी की पार्टी एलजेपी (आर) को 27 सीटें मिलीं थी। वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम और उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो को 6-6 सीटें मिली थीं। लेकिन उपेंद्र कुशवाहा 6 सीटों के लिए तैयार नहीं थे, वह 15 से ज्यादा सीटों की मांग रह रहे थे। तभी अमित शाह ने उपेंद्र कुशवाहा को 6 सीटों के साथ 1 एमएलसी पद भी ऑफर किया था। इस ऑफर के बाद उपेंद्र कुशवाहा राजी हुए थे। अब इस एक एमएलसी कोटे से उनके बेटे मंत्री बनने जा रहे हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।