आरजेडी मंत्रियों को बर्खास्त करेंगे नीतीश कुमार ? बीजेपी के चेहरों को मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह, सुशील मोदी के दिन बहुरेंगे

Published : Jan 27, 2024, 09:15 PM ISTUpdated : Jan 27, 2024, 09:27 PM IST
Nitish Kumar and Tejashwi Yadav

सार

ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार द्वारा जेडीयू और बीजेपी विधायकों के साथ लंच के बाद राजभवन जाकर नए समीकरण का खुलासा किया जाएगा। कल ही इस्तीफा, बर्खास्ती से लेकर नई सरकार के गठन तक की कवायद होगी।

Bihar political updates: बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए के करीब होने की ओर अग्रसर हैं। रविवार को बिहार में राजनीति का नया समीकरण देखने को मिल सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महागठबंधन से अलग होने के साथ आरजेडी के मंत्रियों को बर्खास्त कर सकते हैं साथ ही नए मंत्रियों के रूप में बीजेपी विधायकों को शामिल कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार द्वारा जेडीयू और बीजेपी विधायकों के साथ लंच के बाद राजभवन जाकर नए समीकरण का खुलासा किया जाएगा। कल ही इस्तीफा, बर्खास्ती से लेकर नई सरकार के गठन तक की कवायद होगी। सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार ने सुशील कुमार मोदी को डिप्टी सीएम बनाए जाने का प्रस्ताव दिया है।

कौन-कौन मंत्री बनेगा यह भी तय

नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में बीजेपी के कितने विधायक या नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे इस पर भी बातचीत करीब-करीब फाइनल है। कितने मंत्री बीजेपी के होंगे यह फाइनल है। अमित शाह, बीजेपी के नामों को फाइनल करेंगे। बीजेपी सूत्रों की मानें तो उनके विधायकों ने पहले ही नीतीश कुमार को समर्थन पत्र दे दिया है। उसे नीतीश कुमार राजभवन जाकर सौंपेंगे।

BJP और JDU के बीच लोकसभा सीटों की भी हुई शेयरिंग

बीजेपी और जेडीयू ने तीन महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी सीट शेयरिंग पर चर्चा कर ली है। बीजेपी और जेडीयू को कितनी-कितनी सीटें चाहिए और उनके साथ छोटे दलों को क्या ऑफर किया जाना है, यह भी तय किया जा चुका है। हालांकि, कोई भी पक्ष कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है। केवल इस नए डेवलपमेंट को लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र