आरजेडी मंत्रियों को बर्खास्त करेंगे नीतीश कुमार ? बीजेपी के चेहरों को मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह, सुशील मोदी के दिन बहुरेंगे

ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार द्वारा जेडीयू और बीजेपी विधायकों के साथ लंच के बाद राजभवन जाकर नए समीकरण का खुलासा किया जाएगा। कल ही इस्तीफा, बर्खास्ती से लेकर नई सरकार के गठन तक की कवायद होगी।

Bihar political updates: बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए के करीब होने की ओर अग्रसर हैं। रविवार को बिहार में राजनीति का नया समीकरण देखने को मिल सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महागठबंधन से अलग होने के साथ आरजेडी के मंत्रियों को बर्खास्त कर सकते हैं साथ ही नए मंत्रियों के रूप में बीजेपी विधायकों को शामिल कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार द्वारा जेडीयू और बीजेपी विधायकों के साथ लंच के बाद राजभवन जाकर नए समीकरण का खुलासा किया जाएगा। कल ही इस्तीफा, बर्खास्ती से लेकर नई सरकार के गठन तक की कवायद होगी। सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार ने सुशील कुमार मोदी को डिप्टी सीएम बनाए जाने का प्रस्ताव दिया है।

कौन-कौन मंत्री बनेगा यह भी तय

Latest Videos

नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में बीजेपी के कितने विधायक या नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे इस पर भी बातचीत करीब-करीब फाइनल है। कितने मंत्री बीजेपी के होंगे यह फाइनल है। अमित शाह, बीजेपी के नामों को फाइनल करेंगे। बीजेपी सूत्रों की मानें तो उनके विधायकों ने पहले ही नीतीश कुमार को समर्थन पत्र दे दिया है। उसे नीतीश कुमार राजभवन जाकर सौंपेंगे।

BJP और JDU के बीच लोकसभा सीटों की भी हुई शेयरिंग

बीजेपी और जेडीयू ने तीन महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी सीट शेयरिंग पर चर्चा कर ली है। बीजेपी और जेडीयू को कितनी-कितनी सीटें चाहिए और उनके साथ छोटे दलों को क्या ऑफर किया जाना है, यह भी तय किया जा चुका है। हालांकि, कोई भी पक्ष कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है। केवल इस नए डेवलपमेंट को लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts