Black Dress Controversy: 'ये जो कही होगी... अरे सबकुछ तुम्हारा ही फॉलो हो रहा है' राबड़ी देवी पर भड़के नीतीश कुमार

Published : Jul 25, 2025, 01:45 PM IST
Nitish Kumar angry

सार

Bihar Monsoon Session 2025: बिहार मानसून सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही के दौरान नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच बहस हो गई। खास तौर पर विपक्षी विधायकों को काले कपड़ों में देखकर सीएम नीतीश भड़क गए और राबड़ी देवी को खूब खरी-खोटी सुनाई।

CM Nitish on Rabri Devi: बिहार विधान परिषद के मानसून सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। उन्हें सबसे ज्यादा गुस्सा इस बात पर आया कि विपक्षी विधायक काले कपड़े पहनकर सदन में पहुंचे थे। सदन के अंदर विपक्ष की नेता राबड़ी देवी और सीएम नीतीश कुमार के बीच काफी बहस हुई।

राबड़ी देवी पर भड़के नीतीश कुमार

बिहार विधान परिषद में विपक्षी विधायकों का हंगामा देख सीएम नीतीश अपनी सीट से उठे और जवाब देने लगे। विपक्षी विधायक सदन के अंदर 'हाय-हाय' के नारे लगा रहे थे। इस पर सीएम नीतीश ने विपक्षी विधायकों की तरफ हाथ हिलाते हुए कहा, "घाय-घाय, ये सब गड़बड़ है। देखो, सब एक जैसे कपड़े पहनकर आए हो। पहले ये पहनते थे? सब यही कपड़े पहने हुए हो। इसके बाद सीएम नीतीश ने राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा, "ये जो भी कह दी होगी, सब एक जैसे कपड़े पहने हुए हो। अलग-अलग पार्टियों के सब लोग एक जैसे कपड़े पहने हुए हैं।" इसी बीच राबड़ी देवी ने बीच में ही टोकते हुए कहा, "आप बस जनता को जवाब दीजिए। वोटर लिस्ट से गरीबों के नाम काटे जा रहे हैं।" सीएम ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, "ये सब तरह-तरह के अनाप-शनाप पहनकर आए हो। विधानसभा के बाद विधान परिषद में भी। आप लोग ऐसा रोज करते हैं। जब सुनना चाहिए तब नहीं सुनते। आपको एक-एक बात सुननी चाहिए और अपनी बात यहीं रखनी चाहिए। लेकिन आप सुन ही नहीं रहे हैं। आपने सब बिगाड़ दिया है।" एक बार फिर नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा, “अरे सबकुछ तुम्हारा ही फॉलो हो रहा है।”

ये भी पढ़ें- Ration Card New Rules 2025: राशन कार्ड और गैस सिलेंडर के नियम में हुआ 4 नए बदलाव? चूक हुई तो बंद हो सकती है सब्सिडी

भाजपा ने नीतीश कुमार को इस हालत में पहुंचाया है: शकील अहमद

विपक्षी विधायकों के काले कपड़े देखकर सीएम नीतीश के नाराज होने पर कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा कि नीतीश कुमार कभी काले कपड़े देखकर नाराज हो जाते हैं तो कभी सफेद कपड़े देखकर। जिस विषय पर चर्चा हो रही है, उस पर हम चर्चा नहीं करेंगे। अब नीतीश जी के बारे में क्या कहूं? मैं व्यक्तिगत मामलों पर बात नहीं करना चाहता। भाजपा वालों ने ही उन्हें इस हालत में पहुंचाया है।

ये भी पढ़ें- गिरधारी यादव होंगे JDU से निष्कासित? चुनाव आयोग पर बयान के बाद पार्टी ने भेजा नोटिस

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी