दहेज लोभियों की करतूत ने फिर शर्मसार किया बिहार, कमरे में मिला नवविवाहिता का शव, गर्दन पर गहरे जख्म

Published : Jun 14, 2025, 08:55 PM IST
women deadbody

सार

Purnia News: पूर्णिया में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना मधुबनी थाना क्षेत्र की है, जहां ससुराल वालों ने सुमन कुमारी की जान ले ली। पुलिस ने पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले से दुखद खबर आ रही है। मधुबनी थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी के वार्ड 1 में शनिवार को दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान मधुबनी रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी बाबू राम साह के पुत्र मोहित कुमार की पत्नी सुमन कुमारी के रूप में हुई है। मधुबनी थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर पति, सास, ससुर और दादी सास के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पति समेत चार लोग गिरफ्तार

पुलिस ने इस घटना में पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतका के पिता मीरगंज निवासी नंद किशोर साह ने बताया कि 7 माह पूर्व पिछले वर्ष 25 नवंबर को उन्होंने अपनी बेटी सुमन की शादी मोहित कुमार से बड़े धूमधाम से की थी। शादी के 2 माह तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। इसके बाद बेटी के ससुराल वाले छोटी-बड़ी मांग करने लगे। किसी तरह दामाद और ससुराल पक्ष के लोगों की मांगें पूरी की। पिछले एक महीने से दामाद और उसके ससुराल वाले दो लाख रुपये और सिलाई मशीन की मांग कर रहे थे।

घटना की जांच कर रही पुलिस

मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। बेटी ने फोन पर अपने साथ हो रहे अत्याचार की जानकारी उन्हें दी थी। शनिवार को अचानक बेटी के ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब हो गई है। जब वे अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो कमरे में बेड पर सुमन कुमारी का शव पड़ा था। गर्दन पर गहरे जख्म के निशान और शरीर पर मारपीट के निशान थे। इसके बाद उन्होंने मधुबनी थाने की पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस के आने की खबर सुनकर दामाद, सास, ससुर और दादी सास भागने लगे, लेकिन हम सभी मायके पक्ष के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान