नवादा में आग की घटना। बिहार के नवादा में बुधवार (18 सितंबर) को उपद्रवियों ने कम से कम 80 घरों को आग के हवाले कर दिया। बदमाशों ने शाम के करीब 7:30 बजे पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित कृष्णा नगर महादलित टोले इलाके में घुसकर फायरिंग की और फिर घरों में आग लगा दी। घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया, जिसको देखते हुए भारी पुलिस की तैनाती की गई। बता दें कि महादलित समुदाय के लोग पिछले एक दशक से नदी के किनारे स्थित सरकारी जमीन पर रह रहे थे लेकिन आज कुछ बदमाशों ने इलाके में पहुंचकर गोलीबारी की। इसके बाद उन्होंने घरों में आग लगा दी, जबकि लोग अंदर मौजूद थे।
मोहल्ले में मौजूद अन्य लोगों ने जैसे ही अपने आसपास से आग की लपटें और धुआं निकलता देखा तो वे तुरंत बाहर निकल आए, लेकिन अपने घरों को नहीं बचा सके। एबीपी न्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद हैं। इसके अलावा घटनास्थल पर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ सुनील कुमार और एसडीपीओ अनोज कुमार समेत मुफस्सिल नगर के कई पुलिसकर्मी पहुंचे थे।
फायर ब्रिगेड ने आग की पर पाया काबू
फायर ब्रिगेड नेआग की लपटों पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि इस घटना के पीछे मुख्य अपराधी कौन है। पुलिस पीछे की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं पीड़ित ग्रामीणों ने कहा कि प्राण बिगहा में रहने वाले नंदू पासवान सैकड़ों लोगों के साथ पहुंचा और दनादन गोली चलाना शुरू कर दी जिसके बाद अफरा तफरी मच गई।
गोली से बचने के क्रम में कई लोग घायल
गोली से बचने के क्रम में कई लोग घायल भी हो गए। चारो-तरफ चीख पुकार मच गई। वहीं आग लगने की वजह से इलाके में मौजूद कई मवेशी जल कर मर गए। कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आने से बर्बाद हो गई।
ये भी पढ़ें: चलती कार में बंदूक की नोक पर दरिदंगी, दिल दहला देगी बिहार की ये घटना