Bihar Crime News: मालिक की बेटी बेचने जा रही थी नौकरानी, रची ऐसी साजिश...मामला खुला तो सुनने वालों के उड़ गए होश

Published : Feb 14, 2025, 05:10 PM IST
crime news

सार

बिहार के शेखपुरा में 3.5 लाख रुपये के लालच में नौकरानी ने मालिक की 14 वर्षीय बेटी को तांत्रिक को बेचने की साजिश रची। स्थानीय लोगों की सतर्कता से मामला खुला और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी खबर।

पटना। बिहार के शेखपुरा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नौकरानी ने महज साढ़े तीन लाख रुपये के लालच में अपने मालिक की 14 वर्षीय बेटी को एक तांत्रिक को बेचने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता और सूझबूझ से इस घिनौनी साजिश का पर्दाफाश हो गया। पु​लिसिया जांच में यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा पाया गया।

क्या है मामला?

गुरुवार की सुबह शेखपुरा जिले के गिरिहिंडा चौक निवासी प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. ललन प्रसाद की 14 वर्षीय बेटी रितिका कुमारी रोज की तरह डीएवी स्कूल, चकन्दरा के लिए निकली थी। लेकिन रास्ते में ही उससे घर की नौकरानी ममता देवी पत्नी मनोज साव​ मिल गई और वह बहला फुसलाकर छात्रा को अपने घर ले गई। ममता ने छात्रा को चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर पिला दी, जिससे वह तुरंत बेहोश हो गई। इसके बाद ममता उसे लेकर चेवाड़ा जाने वाली बस में बैठ गई। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

स्थानीय लोगों की सतर्कता से बची छात्रा

ममता के साथ बस में बैठी बेहोश बच्ची को देखकर कुछ पैसेंजर्स को शक हुआ। उन्होंने नौकरानी से बच्ची के बारे में सवाल किए। संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो पुलिस बुलाने की धमकी दी। यह सुनकर ममता घबरा गई और सच उगल दिया। यह सुनकर वहां मौजूद यात्रियों के होश उड़ गए। लोगों ने तुरंत छात्रा के पिता को इसकी सूचना दी और बस को कॉलेज मोड़ के पास रेलवे क्रासिंग पर रुकवा लिया। मौके पर पहुंचे पिता ने छात्रा को अपने कब्जे में लिया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लिया

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ममता को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में जो खुलासा हुआ, वह और भी चौंकाने वाला था। ममता ने बताया कि उसे बाजिदपुर के एक तांत्रिक सलीम खान ने 3.5 लाख रुपये का लालच दिया था। अपनी गरीबी से तंग आकर उसने यह योजना बनाई थी। शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि नौकरानी की निशानदेही पर पुलिस ने तांत्रिक सलीम खान को बाजिदपुर के बधार से गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

 

ये भी पढें-Waqf Bill: बिहार में वक्फ बोर्ड के पास कितनी जमीन? JPC रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान