बाहुबली अनंत सिंह की JDU में एंट्री पक्की, नीतीश कुमार से मुलाक़ात के बाद तय हुआ टिकट?

Published : Aug 31, 2025, 02:11 PM IST
Mokama assembly election news

सार

Anant Singh joins JDU: चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह अब जदयू से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। नीतीश कुमार से मुलाकात और ललन सिंह के साथ रोड शो के बाद उनके टिकट को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विपक्ष और सत्ता पक्ष अपने-अपने तरीके से चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। इधर, जेडीयू में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। रविवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने करीबी मंत्री अशोक चौधरी के आवास पहुंचे, जहां पूर्व विधायक अनंत सिंह पहले से मौजूद थे।

जेडीयू के टिकट से चुनाव लड़ेंगे अनंत सिंह

दरअसल, आरजेडी छोड़कर जेडीयू खेमे में वापसी करने वाले मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने जेडीयू के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अनंत सिंह के इस ऐलान के बाद पार्टी में कुछ बगावती सुर भी उठ रहे हैं। ऐसे में जेडीयू आलाकमान ने अनंत सिंह के टिकट के लिए फील्डिंग लगा दी है। यही वजह है कि जेडीयू के बड़े नेता लगातार अनंत सिंह के संपर्क में हैं और बैठकों का दौर जारी है।

 ललन सिंह और अनंत सिंह एक ही गाड़ी से पहुंचे मोकामा

शनिवार को मुंगेर से जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने न सिर्फ़ बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह से मुलाक़ात की, बल्कि दोनों एक ही गाड़ी से पटना से मोकामा गए और रोड शो कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। इस रोड शो के बाद साफ़ हो गया कि कोई कुछ भी कहे, अनंत सिंह का जेडीयू के टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़ना तय है। ललन सिंह के बाद रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनंत सिंह से मुलाक़ात की।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बिहार का लाल हुआ शहीद, तीन महीना पहले हुई थी शादी

नीतीश कुमार पहुंचे अशोक चौधरी के घर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार सुबह मंत्री अशोक चौधरी के घर पहुंचे, जहां बाहुबली पूर्व विधायक आनंद सिंह उनका इंतज़ार कर रहे थे और दोनों की मुलाक़ात हुई। अनंत सिंह ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। नीतीश कुमार ने भी हाथ जोड़कर उनका आभार व्यक्त किया। इस ख़ास मुलाक़ात की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। तस्वीरों से साफ़ है कि अनंत सिंह को पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार का आशीर्वाद मिला है। मुलाक़ात की तस्वीरें शेयर करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने फ़ेसबुक पेज पर लिखा, "निकटता का आनंद.. आज हमारे अभिभावक, बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री पटना आवास पर पहुंचे, उनसे मुलाक़ात की और उनका आशीर्वाद लिया।" उनके साथ मोकामा के पूर्व विधायक और हमारे साथी अनंत सिंह जी, बिहार नागरिक परिषद के महासचिव भाई छोटू सिंह और अन्य साथी भी मौजूद थे।

ये भी पढे़ं- बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, शिक्षा विभाग के एस सिद्धार्थ बने विकास आयुक्त

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान