
Bihar News: बिहार के सारण जिले का एक सपूत जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। दरियापुर प्रखंड के बेला शर्मा टोला निवासी वीर सपूत छोटू शर्मा (पुत्र स्व. रमेश शर्मा) ने ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। भारतीय सेना में तैनात शहीद छोटू शर्मा की शहादत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार छोटू शर्मा की इसी साल 9 मई को शादी हुई थी। शादी के तुरंत बाद उन्हें 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी मिली और वे अपनी छुट्टी खत्म कर ड्यूटी पर लौट आए। शादी के महज तीन महीने बाद शहादत की खबर से पूरा गांव गमगीन हो गया। सेना ने शनिवार देर शाम उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। घटना की खबर सुनते ही उनकी पत्नी सुभिका कुमारी बेहोश हो गईं। वहीं, परिवार के अन्य सदस्य भी शोक में डूबे हुए हैं।
छोटू चार बहनों में सबसे छोटे थे। उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका था। मां कामिनी देवी ने अकेले ही उनका पालन-पोषण किया। सेना में भर्ती होने और शादी के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर गई। घर का खर्च छोटू की कमाई से चलता था।
ये भी पढ़ें- बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, शिक्षा विभाग के एस सिद्धार्थ बने विकास आयुक्त
छोटू शर्मा 2017 में सेना में भर्ती हुए थे। उन्होंने सियाचिन में भी सेवा दी थी। हाल ही में उन्हें श्रीनगर में पोस्टिंग मिली थी। गाँव में रहकर उन्होंने सेना की तैयारी की और सेना में नौकरी मिलने के बाद पूरे परिवार की ज़िम्मेदारी संभाली। परिवार में सरकारी नौकरी पाने वाले वे इकलौते व्यक्ति थे।
जानकारी के अनुसार, शहीद का पार्थिव शरीर रविवार देर शाम तक पैतृक गांव पहुंच जाएगा। अंतिम संस्कार के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। शहीद छोटू शर्मा की शहादत पर गांव में गर्व और गम दोनों का माहौल है।
ये भी पढे़ं- महागठबंधन के सीएम फेस होंगे Tejashwi Yadav, राहुल गांधी के मंच से खुद के नाम का कर दिया ऐलान
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।