
Bihar Chunav Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं और इस बार तस्वीर बेहद चौंकाने वाली रही। बीजेपी ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की और एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। सिर्फ इतना ही नहीं, बीजेपी का इस बार का स्ट्राइक रेट भी काफी शानदार रहा। पार्टी ने 101 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 89 सीटें जीत लीं। यानी बिहार की सियासत में बीजेपी की पकड़ पहले से और मजबूत दिखाई दी।
इस चुनाव में जेडीयू और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों दलों ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन परिणामों में बीजेपी चार सीट आगे निकल गई। यह बढ़त छोटी जरूर है, लेकिन राजनीति में ये छोटे अंतर ही बड़े संदेश दे जाते हैं।
कई सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन बीजेपी उम्मीदवारों ने आखिरी दौर में बढ़त बनाकर जीत पक्की की। एनडीए गठबंधन में बीजेपी और जेडीयू के अलावा लोजपा-आर 29 सीटों पर और हम-रालोमो 6-6 सीटों पर मैदान में थे। कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के पर्चे रद्द होने के बाद बागी नेताओं को गठबंधन का समर्थन मिला, जिससे कई समीकरण बने और कई बिगड़े।
चुनाव में जहां बीजेपी ने 89 सीटें जीतीं, वहीं 5 सीटों पर उसे करारी हार का सामना भी करना पड़ा:
ये हारें दिखाती हैं कि मुकाबला जितना आसान दिख रहा था, जमीन पर उतना कड़ा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की जीत को विकास की राजनीति का जनादेश बताया। उन्होंने मतदाताओं, खासकर महिलाओं और युवाओं, को बधाई दी और महागठबंधन पर तुष्टिकरण व विभाजनकारी राजनीति का आरोप लगाया। मोदी ने जीत को लोकतंत्र की मजबूती और पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह का संदेश बताया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।