Bihar Politics: चिराग की सीएम दावेदारी से गरमाई राजनीति, 29 जून को नालंदा में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

Published : Jun 13, 2025, 11:22 PM IST
chirag paswan

सार

Chirag Paswan News: चिराग पासवान को लोजपा रामविलास ने बिहार का भावी मुख्यमंत्री घोषित किया है। पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और नालंदा में शक्ति प्रदर्शन करेगी। इस फैसले से NDA में खलबली मची है।

Bihar Election 2025: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की शुक्रवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में कई धमाकेदार फैसले पारित किए गए। सबसे बड़ा फैसला लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान को बिहार का अगला मुख्यमंत्री घोषित करना रहा। इसके अलावा यह भी फैसला लिया गया कि लोजपा रामविलास की पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी करेगी। इसके साथ ही 29 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में बहुजन 'बहुजन भीम संकल्प समागम' आयोजित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। लोजपा रामविलास ने राज्य की सभी 243 सीटों पर अपनी निर्णायक उपस्थिति दर्ज कराने का संकल्प भी जताया। अब इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि लोजपा रामविलास के इस फैसले से एनडीए में तनाव पैदा होगा।

सांसद अरुण भारती को दी गई जिम्मेदारी

लोजपा रामविलास की कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी। इसके लिए सांगठनिक स्तर पर व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इस दिशा में सांसद अरुण भारती को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी ने बहुजन समाज के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर गहरी चिंता जताई। कार्यकारिणी ने बहुजन छात्रों की छात्रवृत्ति में कटौती, देरी और भेदभाव पर आपत्ति जताई और इसे दूर करने के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।

29 जून को नालंदा में शक्ति प्रदर्शन

प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि 29 जून को नालंदा में लोजपा रामविलास द्वारा 'बहुजन भीम संकल्प समागम' का आयोजन किया जाएगा। यह एक तरह का शक्ति प्रदर्शन होगा, जिसका आयोजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में किया जाएगा। लोजपा रामविलास के इन प्रस्तावों को लेकर विपक्ष को बड़ा मुद्दा मिल गया है। कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी कहती हैं, 'वे मोदी जी के हनुमान हैं। अब हमें समझना होगा कि वे किसकी लंका में आग लगाएंगे। दलितों के प्रति उनका प्रेम अब जाग गया है। हमें पता लगाना होगा कि हनुमान के साथ विभीषण कौन है और कुंभकरण कौन है।' उन्होंने कहा कि दलित नेता के नाम पर खुद जीजा और साला हैं।

राजद प्रवक्ता सारिका पासवान ने साधा निशाना

राजद प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा, 'जब दलित बहन-बेटियों के साथ गलत होता है तो चिराग पासवान कहां होते हैं। जब वह टिकट बांटते हैं तो उन्हें दलित याद नहीं आते और जीजा-साला आपस में टिकट बांट लेते हैं। जब चुनाव आता है तो उन्हें दलित याद आते हैं। वह 243 सीटों की तैयारी कर रहे हैं। वह गठबंधन में हैं या नहीं, यह बात पहले साफ हो जानी चाहिए। पासवान समाज उनकी असलियत जान चुका है। उनकी पार्टी का झंडा उठाने वालों को टिकट नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

जदयू प्रवक्ता हिमराज राम ने साधा निशाना

जदयू प्रवक्ता हिमराज राम ने कहा, कौन कहां और किस मन से बोलता है, यह तो वही जाने। लेकिन सुशासन की सरकार में दलित आज राहत महसूस कर रहे हैं। नीतीश कुमार जी डॉ. अंबेडकर की सोच के आधार पर कार्ययोजना बनाते हैं और उसे लागू करते हैं।

नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे- नवल यादव

बीजेपी एमएलसी नवल यादव ने कहा, चिराग पासवान दलितों के नेता हैं और अगर वे दलितों को एकजुट करना चाहते हैं तो इसमें कोई नई बात नहीं है। नालंदा हो, पटना हो, सासाराम हो, कहीं भी कहा गया है कि हम 243 सीटों पर तैयारी करेंगे। नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। जो भी घटक दल हैं, वे नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।

चिराग पासवान की पार्टी दे रही सफाई

अब चिराग पासवान की पार्टी भी सफाई देने के लिए सामने आई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी कहते हैं, हम एनडीए में हैं और साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। राजू तिवारी ने यह भी कहा कि मेरी निजी राय है कि चिराग पासवान को सीएम बनना चाहिए।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान