पटना दानापुर में दिनदहाड़े युवक की आंख में मारी गोली, मौत से मचा कोहराम

Published : Jun 13, 2025, 10:59 PM IST
dead body

सार

Bihar News: पटना के दानापुर में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना न्यू गोसाई टोला गोला रोड की है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Patna Crime News: राजधानी पटना के दानापुर इलाके से बड़ी खबर आ रही है। बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना न्यू गोसाई टोला गोला रोड की है जहां युवक श्रवण कुमार अपने घर के पास खड़ा था। इसी दौरान हमलावर वहां पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली सीधे श्रवण की आंख में मारी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम

मौके पर पहुंची दानापुर पुलिस ने घटनास्थल से दो गोली के खोखे बरामद किए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को बुलाया गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

ये भी पढ़ें- महिला ने शख्स का काट डाला प्राइवेट पार्ट, घर में घुस कर युवती से रेप की कोशिश

पूरे इलाके में दहशत का माहौल

दानापुर थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद से ही स्थानीय लोग भी सदमे में हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार में ऐसी शादी करने वालों को सरकार देगी लाखों रुपए, करना होगा बस ये काम

पहले से चल रहा था विवाद

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इलाके में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच पहले से ही तनाव चल रहा था। शुक्रवार को बदमाशों ने खौफनाक अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर एफएसएल से जांच करा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान