
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐसी आंधी चली की आरजेडी 25 सीटों पर ही सिमट गई। सीएम की दमखम और सरकार का दावा ठोकने वाले तेजस्वी यादव को मोदी और नीतीश ने विपक्ष लायक भी नहीं छोड़ा। इतना ही नहीं राष्ट्रीय जनता दल के बड़े-बड़े दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। कहां NDA को दौसो पार कर 202 सीटों पर पहुंच गई है। वहीं महागठबंधन दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका, महज 35 सीटें ही जीत पाए।
बिहार में कभी कई बार सत्ता में रहने वाली आरजेडी और के भीतर नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप पर बिना नाम लिए तेजस्वी पर बड़ा हमला किया करते हुए उन्हें फेल्सवी कहा है। तेज प्रताप ने इस हार को “जयचंदों की बड़ी हार” करार दिया है। उन्होंने कहा-अब राजनीति परिवारवाद की नहीं बेहतर प्रशासन, शिक्षा और हेल्थ की होगी।
बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी JDU ने 85 सीटें जीती हैं। तो वहीं सहयोगी दल BJP को 89 और चिराग पासवान की LJP(R) को 19 सीटें मिली हैं। इस हिसाब से एनडीए को कुल 202 दो सीटें मिली हैं। वहीं अगर बात हम महागठबंधन की करें तो 35 सीटें ही मिली हैं। जिसमें आरजेडी को 25 सीटें जीत सकी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।