बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा एक्शन, जेडीयू के 11 बागी बाहर

Published : Oct 25, 2025, 10:53 PM IST
Nitish Kumar Action

सार

Nitish Kumar Action: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल जेडीयू ने सख्त कदम उठाते हुए 11 बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ये सभी नेता टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय मैदान में उतरे थे।

JDU Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं,सियासत में हलचल बढ़ती जा रही है। शनिवार को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपने ही 11 बागी नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने इन सभी को तुरंत प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। पार्टी की विचारधारा और अनुशासन के खिलाफ काम करने पर यह एक्शन लिया गया है। जेडीयू के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इन नेताओं ने संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, इसलिए इन्हें प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर निष्कासित किया जाता है।

जेडीयू से कौन-कौन नेता हुए बाहर?

शैलेश कुमार, पूर्व मंत्री (जमालपुर, मुंगेर)

संजय प्रसाद, पूर्व विधायक (चकाई, जमुई)

श्याम बहादुर सिंह, पूर्व एमएलसी (बड़हरिया, सीवान)

रणविजय सिंह, बड़हरा (भोजपुर)

सुदर्शन कुमा, बरबीघा (शेखपुरा)

अमर कुमार सिंह, साहेबपुर कमाल (बेगूसराय)

आसमा परवीन, महुआ (वैशाली)

लव कुमार, नवीनगर (औरंगाबाद)

आशा सुमन, कदवा (कटिहार)

दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)

विवेक शुक्ला जीरादेई (सीवान)

नीतीश कुमार का सख्त संदेश

रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस पूरी लिस्ट की समीक्षा की और कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, 'पार्टी के हित और एकता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। जो भी अनुशासन तोड़ेगा, उसके खिलाफ तुरंत कदम उठाया जाएगा।' जेडीयू की इस कार्रवाई के जरिए पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं और गठबंधन सहयोगियों को साफ संदेश दे दिया है कि अनुशासन पहले, चुनाव बाद में।

जेडीयू में बगावत की वजह क्या?

बिहार में एनडीए गठबंधन के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर कई नेताओं में नाराजगी थी। कई दावेदारों को टिकट नहीं मिला, तो उन्होंने निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में उतरने का फैसला कर लिया। पार्टी को डर था कि इससे एनडीए का वोट बैंक प्रभावित हो सकता है, इसलिए नीतीश कुमार ने तुरंत एक्शन लेकर माहौल संभालने की कोशिश की।

जेडीयू की चुनावी तैयारी

बिहार में दो चरण में मतदान होने हैं। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को है। रिजल्ट 14 नवंबर को आएंगे। इस बार जेडीयू कुल 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पहले चरण में 57 सीटों और दूसरे चरण में 44 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं। दिलचस्प बात यह है कि 2020 के चुनाव में जेडीयू के जो 43 विधायक जीते थे, उनमें से 23 विधायक पहले चरण की सीटों से जीतकर आए थे। यानी पहले चरण का परिणाम पार्टी के लिए बहुत अहम है। पहले चरण में कुल 121 सीटों पर मतदान होना है। जिनमें 36 सीटों पर आरजेडी, 13 सीटों पर कांग्रेस, 7 सीटों पर सीपीआई (माले) और 2 सीटों पर मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी से सीधा मुकाबला है।

इसे भी पढ़ें- मिथिलांचल की 7 सबसे हॉट सीट, जानें क्यों इन्हें हर हाल में जीतना चाहती है NDA?

इसे भी पढ़ें- बिहार की इस विधानसभा सीट पर देवरानी-जेठानी में जंग, एक कांग्रेस तो दूसरी BJP से

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान