Good News: चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा तोहफा, अब सफाई कर्मचारियों को मिला नया अधिकार

Published : Jul 27, 2025, 05:48 PM IST
CM Nitish Kumar

सार

Bihar Chunav 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी सौगातों का पिटारा खोल दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने सुबह-सुबह राज्य के सफाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया।

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने तोहफों की बौछार कर दी है। पहले उन्होंने 125 यूनिट मुफ्त बिजली का तोहफा दिया। उसके बाद पत्रकारों की पेंशन में बढ़ोतरी की। अब इसी क्रम में रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के सफाई कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। इसकी घोषणा खुद सीएम नीतीश कुमार ने की।

नीतीश कुमार ने दी एक और खुशखबरी

सीएम नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट किया कि ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों और हितों की रक्षा, कल्याण, पुनर्वास, सामाजिक उत्थान, शिकायतों के निवारण और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मैंने विभाग को बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का निर्देश दिया है।’

सफाई आयोग का कार्य क्या होगा

मुख्यमंत्री नीतीश के अनुसार, 'यह आयोग सफाई कर्मचारियों के हितों, उनके अधिकारों के संरक्षण के संबंध में सरकार को सुझाव देगा और सफाई कार्य में लगे लोगों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर उनके क्रियान्वयन हेतु उचित कार्रवाई करेगा।'

स्वच्छता आयोग में ट्रांसजेंडर भी

मुख्यमंत्री नीतीश ने आयोग की रूपरेखा को भी अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने कहा है कि 'बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और पांच सदस्य होंगे, जिनमें से एक महिला/ट्रांसजेंडर होगी। यह आयोग राज्य में सफाई कार्य से जुड़े समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने और उनके सामाजिक एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।'

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी