Bihar Chunav 2025: नीतीश कुमार ने अपने खास नेता से साथ की सीक्रेट मीटिंग, बनी चर्चा का विषय

Published : Aug 23, 2025, 02:06 PM IST
Nitish Kumar with Lalan Singh meeting

सार

Nitish Kumar with Lalan Singh meeting: बिहार चुनाव 2025 से पहले सीएम नीतीश कुमार शनिवार सुबह जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के निजी आवास पर पहुंचे, जहां दोनों नेताओं ने करीब 10 मिनट तक बंद कमरे में बैठक की। 

Bihar election 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की सुबह-सुबह जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के निजी आवास पर पहुंचे। जहां दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई। इन दोनों के बीच आगामी चुनाव और कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई है। फिलहाल इस बारे में जानकारी सामने आ रही है।

सीएम अचानक पहुंचे ललन सिंह के घर

सीएम नीतीश का अचानक ललन सिंह के घर जाना अब राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है। उनका ललन सिंह के यहां जाना ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही पीएम मोदी बिहार दौरे पर आए हैं। इस दौरान दोनों की मुलाकात भी हुई। ऐसे में नीतीश कुमार और ललन सिंह की बंद कमरे में मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, ललन सिंह के साथ नीतीश कुमार की यह मुलाकात बिहार में चुनाव को लेकर नई रणनीति बनाने को लेकर बताई जा रही है।

किन मुद्दों पर हुई बातचीत

इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने मधुबनी, गया और बेगूसराय में लगातार चुनावी सभाएं की हैं। इसके बाद बने माहौल को लेकर सीएम नीतीश और ललन सिंह की यह मुलाकात केवल व्यक्तिगत मुद्दों तक सीमित नहीं रही, बल्कि प्रदेश और संगठन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती, आगामी चुनावों की स्थिति और राज्य में पार्टी की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव पर दो FIR, बिहार चुनाव से पहले नया बवाल

यह मुलाकात बनी चर्चा का विषय

शुक्रवार (22 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने गया में हज़ारों करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा सिमरिया में गंगा नदी पर बने पुल का भी उद्घाटन किया। इस दौरान नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी साथ थे। पीएम मोदी के दौरे के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह के निजी आवास पर पहुंचना चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- EOU Raid in Patna: बिहार के सरकारी इंजीनियर के घर EOU की रेड, पत्नी ने लाखों रुपए के नोट में लगाई आग

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी