
Tejashwi Yadav FIR: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले कुछ दिनों से उनके साथ कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है जिससे उनकी मुश्किलें थोड़ी बढ़ती दिख रही हैं। इसी कड़ी में अब एक और ताजा मामला सामने आया है। जिसमें राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला शाहजहांपुर के सदर बाजार थाने का बताया जा रहा है।
दरअसल, शुक्रवार सुबह 6:58 बजे राजद के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट किया गया। आरोप है कि इसमें प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इस पोस्ट में प्रधानमंत्री की तस्वीर भी लगाई गई थी। मामले में सबूत के तौर पर पोस्ट की कॉपी भी फाइल की गई है। शुक्रवार की सुबह पोस्ट के बाद दोपहर में पटना स्थित राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को जेबकतरे भी कहा। उन्होंने कहा कि हमें जेबकतरे वाला पीएम नहीं चाहिए।
ये भी पढ़ें- पटना में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट : 8 लोगों की मौत और कई सीरियस
वहीं, बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने भी इस बयान को गंभीर बताया और कहा कि इससे लोगों की भावनाएं भी ठेस पहुंची हैं। शिल्पी गुप्ता ने कहा कि सदर बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। उन्होंने तेजस्वी यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, शाहजहांपुर के एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि भादंसं की धारा 353 (2) और 197 (1) (ए) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरी ओर, प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भी मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि गढ़चिरौली से भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे ने राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर तेजस्वी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 356 (मानहानि), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 353 (सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित करने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- Gaya Delhi Amrit Bharat Express: गया से दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू, जानें रूट - टाइमिंग और किराया
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।