
Bihar Road Highway Accident : बिहार की राजधानी पटना से बड़े सड़क हादसे की खबर है। जहां ट्रक ने सवारी ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक्सीडेंट की खबर लगते ही पुलिस पुलिस प्रशास मौके पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। एक्सीडेंट इतना दय़र्दनाक था कि परिजन सड़क पर पड़ी लाशों से लिपट कर रोते-बिलखते रहे।
दरअसल, पटना में यह दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट शनिवार सुबह शाहजहांपुर के दनियावां हिलसा स्टेट हाईवे 4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक वाला फुल स्पीड में गाड़ी दौड़ा रहा था, तेज रफ्तार के चलते वह नियंत्रण खो बैठा और सामने आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि ऑटो में सवार सभी लोग नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे जो कि फतुहा त्रिवेणी में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।
एक्सीडेंट के बाद मंजर इतना भयावह था कि ऑटो से खून सड़क पर पानी की तरह बह रहा था। वहीं ऑटो के पूरी तरह से परखच्चे उड़ चुके थे, लोग उसके नीचे दबे थे और चीख पुकार रहे थे। कई लोग तो मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। जो घायल थे किसी तरह राहगीरों ने उनको बाहर निकाला, लेकिन उनकी हालत भी सीरियस बताई जा रही है। किसी का सिर फूट चुका है तो किसी के हाथ-पैर टूट गए हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।