Bihar के भागलपुर में गरजेंगे PM Modi, 5 लाख किसानों की मौजूदगी, क्या NDA को मिलेगा फायदा?

Published : Feb 17, 2025, 02:58 PM IST
PM Modi in AI Summit

सार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में 5 लाख किसानों की भागीदारी और पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी होने की संभावना है।

भागलपुर (बिहार)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूरे राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो चुकी हैं। बीजेपी और उसके घटक दल चुनावी तैयारियों में जुटे हैं। अब पीएम नरेंद्र मोदी भी चुनाव से पहले भागलपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं, जो सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि पूरे एनडीए के लिए अहम मानी जा रही है।

24 फरवरी को भागलपुर के एयरपोर्ट ग्राउंड में होगी जनसभा

जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी की सभा भागलपुर के एयरपोर्ट ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। पीएम मोदी 24 फरवरी को सुबह 11 बजे भागलपुर पहुंचेंगे। रैली में लगभग 5 लाख किसानों के शामिल होने की संभावना है। आपको बता दें कि बिहार में जदयू, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा), हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा बीजेपी के घटक दल हैं। रैली में बिहार के 13 जिलों के एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। जिनमें भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया, नवादा और आसपास के अन्य जिले शामिल हैं।

किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी कर सकते हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी भागलपुर की जनसभा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 19वीं किस्त भी जारी कर सकते हैं। इस योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6,000 की फाइनेंशियल सहायता दी जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह जनसभा सीधे तौर पर भाजपा और एनडीए की चुनावी रणनीति से जुड़ी हुई है। भाजपा इस बार बिहार में 200 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। एनडीए की रणनीति किसानों का सपोर्ट हासिल कर ग्रामीण वोटबैंक को मजबूत करना है।

अक्टूबर-नवम्बर में हो सकते हैं चुनाव

वहीं विपक्ष एनडीए पर हमलावर है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भाजपा की चुनावी तैयारियों पर कहा कि बिहार में भाजपा के पास सरकार बनाने का कोई मौका नहीं है। उनका दावा है कि राज्य की जनता भाजपा की नीतियों को पहचान चुकी है और वह इस बार एनडीए को सत्ता से बाहर करेगी। आपको बता दें कि बिहार की 243 सीटों के लिए इस साल अक्टूबर या नवम्बर में चुनाव होने वाले हैं। राज्य में पिछली बार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2020 में हुआ था।

 

ये भी पढें-RCMS Portal: दाखिल-खारिज से कब्जे तक, अब चुटकियों में ऑनलाइन दर्ज करें जमीन से जुड़ी शिकायतें

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी