
Bihar Police: बिहार की राजधानी पटना में एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा यूट्यूब देखकर इलाज करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला तब खुला, जब मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। मृतक के परिजन नर्सिंग होम के डॉक्टर्स और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला।
उल्टी की शिकायत पर एडमिट कराया गया था युवक
दरअसल, बीते दिन उल्टी की शिकायत पर भोजपुर के एक युवक को परिजनों ने पटना एक प्राइवेट नर्सिंग होम में एडमिट कराया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने मरीज का इलाज मेडिकल प्रोटोकॉल के बजाय यूट्यूब देखकर किया, जिसके कारण उसकी हालत और बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, युवक का सीआईएसएफ में सेलेक्शन हो चुका था।
अस्पताल में मचा हंगामा, परिजनों ने की तोड़फोड़
मरीज की मौत होने पर आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा मचा दिया। बवाल बढ़ता देखकर अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए। वहीं हॉस्पिटल मैनेजमेंट इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने गुस्साए परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मृतक के शव को कब्जे में लिया और प्रारंभिक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा कि किस वजह से हुई मौत
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अस्पताल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है। थानेदार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मरीज की मौत किस कारण हुई और डॉक्टरों ने लापरवाही की या नहीं? बहरहाल, यह मामला बिहार में स्वास्थ्य महकमे की बदहाली की कहानी बयां कर रहा है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।