Bihar Health Department News: बिहार के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को ‘परमानेंट गिफ्ट’, जानिए नी​तीश सरकार का ये प्लान क्यों है खास?

Published : Feb 16, 2025, 02:35 PM IST
Nitish kumar

सार

बिहार सरकार ने संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। नीतीश सरकार NHM कर्मियों सहित सभी संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने जा रही है। जानिए पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर लागू करने की योजना और इससे होने वाले फायदे।

पटना। बिहार में चुनावी मौसम के बीच नीतीश कुमार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जो राज्य के हजारों संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के सभी संविदा कर्मियों को स्थायी करने का ऐलान किया है। यह फैसला बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाएगा। आइए जानते हैं कि नीतीश सरकार का यह प्लान क्यों खास है?

बिहार में लागू होगा पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर

बिहार सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के तहत कार्यरत संविदा कर्मियों को स्थायी करने का निर्णय लिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी औपचारिक घोषणा की और कहा कि यह फैसला स्वास्थ्य सेवा में लगे कर्मियों को पुरस्कृत करने और उनके भविष्य को सेफ करने के लिए लिया गया है। राज्य में पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर (Public Health Management Cadre - PHMC) लागू किया जाएगा। जल्द ही एनएचएम (NHM) कर्मियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। माना जा रहा है कि विधानमंडल के आगामी सत्र में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है।

NHM कर्मियों की भी 'पक्की नौकरी'

हेल्थ डिपार्टमेंट में एनएचएम के तहत हजारों संविदा कर्मी वर्षों से कार्यरत हैं, लेकिन उनकी नौकरी स्थायी नहीं थी। अब इस फैसले के बाद उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिल सकता है, जिससे उन्हें वेतन, पेंशन और अन्य सरकारी लाभ मिलने का रास्ता खुल जाएगा। पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि इस प्रस्ताव को विधानमंडल के अगले सत्र में पारित कराने की सिफारिश की जाएगी।

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को कैसे होगा फायदा?

संविदा पर काम करने वाले कर्मियों को अब सरकारी कर्मचारी की तरह जॉब सिक्योरिटी मिलेगी। यह उनके लिए एक बड़ी राहत होगी, क्योंकि संविदा नौकरी में किसी भी समय हटाए जाने का खतरा बना रहता था। उन्हें नियमित सरकारी कर्मचारियों की तरह ही वेतन और अन्य भत्ते दिए जाएंगे। इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। उन्हें प्रमोशन मिल सकेगा और करियर ग्रोथ के भी अवसर मिलेंगे। पेंशन, ग्रेच्युटी और अन्य सरकारी लाभ भी मिलेंगे।

ये भी पढें-Bihar Weather News: बिहार का मौसम फिर बदलेगा रंग, अगले 4 दिनों में तापमान में दिखेंगे ये बदलाव 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी