
पटना। बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें बालू खरीदने के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। लोगों को आसानी से बालू मिले, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। डिप्टी सीएम सह खान एवं भू—तत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा यह ऐलान करते हुए कहा कि सरकार का मकसद अवैध खनन और कालाबाजारी पर रोक लगाना है। बालू मित्र पोर्टल शुरू करने के साथ अन्य राज्यों से बालू लाने की व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा।
बालू की होम डिलीवरी के लिए जारी किए गए ये नंबर
बिहार सरकार ने बालू खरीद के लिए हेल्पलाइन लाइन नंबर जारी किया गया है। बालू मंगवाने के लिए लोग 0612-2215360 और 9472238821 पर संपर्क कर सकते हैं। विभागीय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिए यह फेसिलिटी उपलब्ध कराई जा रही है। विजय सिन्हा का कहना है कि सरकार की प्रॉयोरिटी आम लोगों को जरूरत के हिसाब से बालू उपलब्ध कराना है। इस सिलसिले में विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं।
बालू मित्र पोर्टल से रूकेगा अवैध खनन
बालू की आपूर्ति के लिए सरकार खनन निगम की भी हेल्प ले सकती है। जल्द ही बालू मित्र पोर्टल भी शुरू करने की प्लानिंग है। ताकि बालू की अवैध खनन और बिक्री पर लगाम लगाई जा सके। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के सहयोग से पोर्टल को डेवलप किया जा रहा है। जानकारों के मुताबिक, पोर्टल पर जिलावार बालू की उपलब्धता और कीमतें देखी जा सकेंगी।
सफेद और पीली दोनों बालू खरीद सकेंगे खरीदार
डिप्टी सीएम ने कहा कि बहुत जल्द ही बालू मित्र पोर्टल की व्यवस्था लागू हो जाएगी। लोग पोर्टल पर ही बालू की क्वालिटी देख सकेंगे और उसकी ऑनलाइन बुकिंग भी। पोर्टल के जरिए लोग सफेद और पीली, दोनों तरह की बालू खरीद सकेंगे। इसकी डिलीवरी की जिम्मेदारी विभाग की होगी। खरीदार को परिवहन शुल्क का भुगतान करना होगा।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।