Muzaffarpur Crime News: महिला को कागज का बंडल पकड़ाया, जेवर लेकर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस

Published : Feb 14, 2025, 07:01 PM IST
swindlers

सार

Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में ठगी की चौंकाने वाली वारदात। शातिर ठगों ने महिलाओं को कागज का बंडल देकर लाखों के जेवर ठग लिए। जानिए कैसे दिया जालसाजी को अंजाम।

Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें शातिर ठगों ने महिलाओं को कागज के बंडल पकड़ाकर लाखों के जेवर ठग लिए। नवादा गांव की सीमा देवी और उनकी ननद शकुंतला देवी, डॉक्टर को दिखाने के लिए शहर आई थीं, जैसे ही वे इमलीचट्टी बस स्टैंड के पास पहुंचीं, दो युवकों ने उनसे पता पूछने के बहाने बातचीत शुरू कर दी और पुराने जेवर खरीदने के बहाने उनके सभी जेवर उतरवा लिए और कागज का बंडल पकड़ाकर रफूचक्कर हो गए। महिलाएं भी कागज के बंडल को नोटों का बंडल समझकर लालच में आ गईं और ठगी का शिकार हो गईं। आइए जानते हैं पूरा मामला।

ठगों ने इस तरह दिया जालसाजी को अंजाम

दरअसल, शातिर ठगों ने बड़ी चतुराई से जालसाजी को अंजाम दिया। बातचीत के दौरान महिलाओं के सोने की चेन और झुमकों की तारीफ की और बताया कि उसका एक दोस्त पुराने जेवर खरीदता है और वह इसे ऊंचे दामों में खरीद सकता है। लालच में आकर महिलाओं ने उनकी बातों पर भरोसा कर लिया। एक युवक ने कागज का बंडल महिला के हाथ में थमा दिया और बोला, “आपका जेवर पसंद आ जाए तो तुरंत खरीद लेंगे।” यह सुनते ही महिलाओं ने अपनी सोने की चेन, झुमके और ढोलना उतारकर उन्हें दे दिए। ठगों ने कहा कि वे अपने दोस्त को दिखाकर आते हैं और चले गए। महिलाएं भी बिना शक किए उनके लौटने का इंतजार करती रहीं। लेकिन ठग गायब हो चुके थे।

कागज के बंडल में सिर्फ ऊपर-नीचे थे असली नोट

महिलाओं ने घंटे भर ठगों का इंतजार किया, जब कोई नहीं आया, तब महिलाओं को शक हुआ। उन्होंने नोटों के बंडल को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। पूरे बंडल में ऊपर-नीचे सिर्फ एक-एक असली नोट था, बाकी सब कागज थे। ठगी का अहसास होते ही महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पूछताछ में पता चला कि ठगी करने वाले युवकों का हुलिया भी उन्हीं लोगों जैसा है, जिन्होंने पहले भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम दिया था। बहरहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढें-Bihar Crime News: मालिक की बेटी बेचने जा रही थी नौकरानी, रची ऐसी साजिश...मामला खुला तो सुनने वालों के उड़ गए होश 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र