ये बिहार है भैया : पटना के जाम में फंसे 2 दो मुख्यमंत्री...कई पूर्व सीएम और राहुल गांधी

Published : Sep 01, 2025, 12:09 PM IST
Rahul Gandhi stuck in Bihar traffic

सार

Voter Adhikar Yatra Live : राहुल की 'वोटर अधिकार यात्रा' का समापन पटना के गांधी मैदान में हुआ। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के कई नेता शामिल हुए। हेमंत सोरेन, सुप्रिया सुले, अशोक गहलोत जैसे दिग्गज मौजूद रहे। हजारों कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा में भाग लिया।

Rahul Gandhi Patna Live News : बिहार में विपक्षी दल के तमाम नेता जमा हैं, वजह है पटना में आज राहुल की 'वोटर अधिकार यात्रा' का अंतिम दिन। इसलिए समापन के मौके पर पदयात्रा में महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ गांधी मैदान पर देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि गांधी मैदान आते वक्त राहुल समेत कई लीडर का काफिला गंगा पथ पर जाम में फंस गया। पुलिस की मदद के बाद काफिला काफी देर बाद ट्रैफिक से निकल सका।

बिहार वोटर यात्रा में पहुंचे ये दिग्गज नेता

वोटर यात्रा के अंतिम दिन  महागठबंधन के कई दिग्गज नेता पटना पहुंचे हुए हैं। जिसमें , झारखंड CM हेमंत सोरेन, कर्नाटक के डिप्टी CM डी शिव कुमार, NCP से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, रेवंत रेड्डी, अशोक गहलोत, TMC के सांसद यूसुफ पठान, शिवसेना की तरफ से संजय राउत के साथ-साथ I.N.D.I. गठबंधन के सभी घटक दलों के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। इधर, तेजस्वी भी आवास से गांधी मैदान पहुंच चुके हैं। 

पटना के गांधी मैदन में महागठबंधन की महा भीड़

जिस जिस जगह से राहुल गांधी की वोटर यात्रा का काफिला गुजर रहा है, वहां से गांधी मैदान तक महागठबंधन के नेताओं के कटआउट लगाए गए हैं। सैंकड़ों वाहन कई कार और बसें भी रैली में शामिल हैं। पदयात्रा में करीब महागठबंधन दलों के 20 हजार कार्यकर्ता गांधी मैदान पहुंच चुके हैं। बता दें कि यह पदयात्रा सुबह 10:50 से शुरू हो चुकी है। सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, इसके बाद सभी नेता गांधी मैदान के गेट नंबर- 1 से होते हुए एसपी वर्मा रोड, डाक बंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इनकम टैक्स गोलंबर, नेहरू पथ होते हुए अंबेडकर मूर्ति तक राहुल गांधी का काफिला पहुंचेगा। 

17 अगस्त से बिहार में शुरू हुई थी वोट यात्रा

बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में महागठबंध के नेताओं ने नीतीश सरकार और मोदी सरकार पर चुनाव आयोग के जरिए वोट चोरी यानि वोटर का नाम काटने का आरोप लगाया है। 17 अगस्त से बिहार में यह वोट  वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत हुई थी। जो बिहार के लगभग 23 जिलों से होकर गुजरी है। सासाराम के बियाडा ग्राउंड से शुरू होकर आज पटना में समापन होगा। 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान