बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण में यादव vs यादव और मुस्लिम vs मुस्लिम में जंग

Published : Nov 09, 2025, 08:05 PM IST
bihar chunav

सार

बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण में राजनीति जातीय पहचान पर केंद्रित है। 32 सीटों पर एक ही जाति के उम्मीदवार आमने-सामने हैं, जिससे पारंपरिक समीकरण टूट रहे हैं। दलों ने भी जातिगत आंकड़ों के आधार पर उम्मीदवार चुने हैं, जो वोटिंग का मुख्य आधार बन गया है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अपने निर्णायक मोड़ पर है। दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होनी है और इस चरण की 122 सीटों पर मुकाबला परंपरागत मुद्दों से कहीं आगे बढ़कर जातीय पहचान के इर्द-गिर्द सिमट गया है। इस बार कई सीटों पर उम्मीदवारों की पार्टी नहीं, उनकी जाति ही राजनीतिक समीकरण तय कर रही है। हालात ऐसे हैं कि कई सीटों पर यादव बनाम यादव और मुस्लिम बनाम मुस्लिम के बीच सीधी भिड़ंत है।

32 सीटों पर एक ही जाति के उम्मीदवार आमने-सामने

चुनावी विश्लेषकों के मुताबिक इस चरण में 32 सीटों पर मुकाबला एक ही जाति के प्रत्याशियों के बीच सिमटा हुआ है। यानी वोटर को चुनाव मैदान में खड़े नेताओं में अंतर ढूंढना मुश्किल हो रहा है। उदाहरण के तौर पर...

  • नरपतगंज, बेलहर, नवादा और बेलागंज - इन चार सीटों पर यादव प्रत्याशी आमने-सामने हैं।
  • अररिया, जोकीहाट, बहादुरगंज और अमौर में मुस्लिम उम्मीदवार सीधे एक-दूसरे से लड़ रहे हैं।

ऐसे मुकाबलों में जीत अक्सर इस बात पर निर्भर करती है कि गांव-टोला, बिरादरी और उप-गोत्र नेटवर्क किसके पीछे एकजुट होता है।

धानुक, पासवान, राजपूत और मुसहर सीटों पर भी भीतरी मुकाबला

  • फुलपरास, सिकटी, रुपौली में धानुक उम्मीदवार
  • कोढ़ा, पीरपैंती, बोधगया में पासवान उम्मीदवार
  • रामगढ़, औरंगाबाद, वजीरगंज में राजपूत उम्मीदवार
  • बाराचट्टी, सिकंदरा, रानीगंज में मुसहर समुदाय के उम्मीदवार एक-दूसरे को ही हराने में जुटे हैं।

MY समीकरण भी आमने-सामने

बिहार की राजनीति का चर्चित एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण भी कई जगह टूटता दिख रहा है। कई सीटों पर महागठबंधन के मुस्लिम उम्मीदवारों को एनडीए के यादव उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

  • सुरसंड: जदयू के नागेंद्र राउत (यादव) vs राजद के अबु दोजाना (मुस्लिम)
  • बायसी: भाजपा के विनोद यादव vs राजद के अब्दुस सुभान
  • सुपौल: जदयू के विजेंद्र यादव vs कांग्रेस के मिन्नत रहमानी
  • नाथनगर: लोजपाआर के मिथुन कुमार (यादव) vs राजद के जियाउल हसन

इसका साफ मतलब है कि जातीय गठजोड़ अब स्थायी नहीं रहा, वह क्षेत्रीय जमीन के हिसाब से बदल रहा है।

क्यों हो रहा है ऐसा?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दलों ने उम्मीदवार चयन जाति-केंद्रित डेटा देखकर किया है। स्थानीय समाज में बिरादरी प्रभाव आज भी सबसे मजबूत चुनावी फैक्टर है। पार्टी की विचारधारा से ज्यादा समुदाय और पहचान वोट को प्रभावित कर रही है। यानी इस चरण में वोटर मुद्दों से नहीं, अपनी जातीय नज़दीकी से वोट करेगा। एक बात तय है, “इस बार जीत चाहे किसी की हो… पर असली परीक्षा जातियों की ताकत की है।”

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र