
Bihar Election 2025: बिहार में महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद उनके पास कई ऑप्शन हैं। तेज प्रताप ने महुआ के लोगों को अपना असली परिवार बताया और किसी के प्रति बैर नहीं रखने का भी हिंट दिया। जब उनसे पूछा गया कि चुनाव के बाद वे किसके साथ गठबंधन करेंगे, तेज प्रताप ने सीधे जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'हजारों ऑप्शन हैं…जीत के बाद सभी ऑप्शन खुले हैं।' इस बयान से राजनीतिक गलियारों में सस्पेंस बढ़ गया है।
तेज प्रताप ने महुआ की जनता को अपना परिवार बताते हुए कहा, 'आपने पूछा कि परिवार ने मुझे त्याग दिया। मेरा परिवार यहीं है, महुआ के लोग। हम जो भी करते हैं, दिल से करते हैं और नेताओं के लिए नहीं।' उन्होंने यह भी कहा कि महुआ के लोग नौकरी और विकास चाहते हैं और जनता हमेशा अपने भविष्य को प्राथमिकता देती है।
तेज प्रताप यादव ने साफ किया कि उनका महुआ में मुकाबला राजनीतिक है, व्यक्तिगत नहीं। उन्होंने कहा, 'हम किसी से लड़ते नहीं हैं। हम किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं लड़ते जो कृष्ण या महादेव के भक्त हों। यह हमारी प्रकृति में नहीं है।' यह बयान उनके परिवार और राजनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए काफी अहम माना जा रहा है।
मई में RJD से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाई। जिसका चुनाव चिन्ह ब्लैकबोर्ड है। इससे पहले उन्होंने महाभारत के भगवान कृष्ण के शब्द बोलते हुए कहा था, 'यह रणभूमि है। कोई भाई, कोई भतीजा नहीं, केवल दुश्मन है।' उन्होंने यह भी कहा कि वे RJD में लौटने के बजाय मृत्यु को चुनेंगे।
तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच संबंध अब भी तंग हैं। हाल ही में पटना एयरपोर्ट पर दोनों की मुलाकात हुई, लेकिन बिना बात किए अलग हो गए। हालांकि, उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने चुनाव से पहले दोनों बेटों को आशीर्वाद दिया है।
इसे भी पढ़ें-‘लालू परिवार का सूपड़ा साफ़…’ बिहार डिप्टी CM सम्राट चौधरी का बड़ा दावा
इसे भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: राहुल गांधी की रैली में क्यों रो पड़े कांग्रेस प्रत्याशी-देखें VIDEO
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।