
मांझी विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर गांव में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब सीपीआई-एमएल के सिटिंग विधायक सत्येंद्र यादव क्षेत्रीय निरीक्षण के दौरान पहुंचे। जानकारी के अनुसार, विधायक मांझी विधानसभा अंतर्गत जैतपुर स्थित बूथ क्षेत्र में स्थिति का जायज़ा ले रहे थे, तभी कुछ स्थानीय लोगों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शुरुआत में मामला सिर्फ बहस तक सीमित था, लेकिन देखते ही देखते भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक विधायक के वाहन पर पथराव कर दिया।