
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार अब अपने चरम पर पहुंच चुका है, जहां एनडीए और महागठबंधन के शीर्ष नेता एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के तीखे बयानों से भरा रहा, जिसने सियासी समीकरणों में बड़ी हलचल पैदा कर दी। इस दिन 'जंगल राज' से लेकर 'बंधुआ वोट बैंक' और छठ महापर्व के दौरान ट्रेन की राजनीति तक हर मुद्दे पर संग्राम छिड़ा।