बिहार के CM नीतीश कुमार ने बनाया वो रिकॉर्ड, जो भारत में कोई नेता नहीं बना पाया

Published : Nov 14, 2025, 03:06 PM IST
Nitish Kumar Gaya speech highlights

सार

Bihar Election Result : बिहार विधानसभ चुनाव के नतीजे करीब करीब सामने आ चुके हैं। एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाते हुए दिख रहे हैं।  243 सीटों के रुझान में NDA 199  को सीटी मिल रही हैं। महागठबंधन 38 सीटों पर है। 

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के जिस तरह से परिणाम सामने आ रहे हैं, उससे साफ हो गया है कि अब फिर बिहार में नीतीश सरकार बनने जा रही है। यानि बीजेपी के नेतृत्व सूबे के सबसे लंबे वक्त तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार फिर मुख्यमंत्री बन सकते हैं। उनके नाम वो रिकॉर्ड हैं, जो अब तक बिहार में कोई नेता नहीं बना सका है। नीतीश के नाम सबसे ज्यादा बार सीएम पद की शपथ लेने का रिकॉर्ड है।

साथी आए गए...लेकिन सीएम रहे नीतीश कुमार

दरअसल, नीतीश कुमार भारत में सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड है। वह 9 बार बिहार के सीएम के पद की शपथ ले चुके हैं। इस बार वह दसवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई बार अपने साथी गठबंधन से रिश्ते तोड़े और जोड़े, जिसके चलते उन्हें बार-बार इस्तीफा देना पड़ा। लेकिन सीएम के तौर पर उनका ही चेहरा पहले नंबर पर होता था। चाहे वह उनकी सहयोगी पार्टी बीजेपी हो या फिर लालू की आरजेडी। बिहार की सड़कों पर जो पोस्टर लगे हैं, बिहार मतलब नीतीश कुमार, सच में इस स्लोगन को इस जीत ने सच साबित कर दिया है।

पहली बार बन नीतीश बने थे 7 दिन के सीएम

किसी ने सोचा नहीं था जब नीतीश कुमार ने पहली बार साल 2000 में उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब वो महज 7 दिन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। लेकिन उन्होंने बिहार की जनता का ऐसा दिल जीता की वह सारे रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। इस मामले में देश के तमाम राज्यों के नेता उनसे काफी पीछे हैं। हालांकि सबसे लंबे समय तक सीएम काम करने का रिकॉर्ड सिक्किम के सीएम रहे पवन कुमार चामलिंग के नाम दर्ज है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान