
Bihar Chunav Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं, महागठबंधन के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के लिए तो ये चुनाव नतीजे किसी बुरे स्वप्न से कम नहीं हैं। 2025 का चुनाव RJD के लिए अब तक के सबसे खराब प्रदर्शनों में गिना जा सकता है। जिस तरह से राजद 24 सीटों के आसपास सिमटती दिख रही है, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी भी नहीं बचा पाएंगे।
बता दें कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए 25 विधायकों का होना जरूरी है। ऐसे में तेजस्वी यादव की पार्टी यानी राजद को कम से कम 25 सीटें तो जीतनी ही पड़ेंगी, तभी वो नेता प्रतिपक्ष के लिए दावेदार होंगे। वहीं, महागठबंधन में खुद को दूसरी सबसे बड़ी पार्टी मानने वाली कांग्रेस की हालत तो बद से बदतर है। वो सिर्फ 1 सीट पर आगे चल रही है।
बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में लालू यादव की पार्टी राजद को 75 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, 2025 में पिछले चुनाव के मुकाबले उसे आधे से भी ज्यादा सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। वहीं, महागठबंधन अभी महज 28 सीटों पर आगे चल रहा है।
बता दें कि 2010 में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने 168 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें वो सिर्फ 22 सीटें ही जीत पाई थी। इसके चलते नेता प्रतिपक्ष का पद राजद को नहीं मिल पाया था। इस चुनाव में नीतीश की पार्टी जदयू को 115, जबकि बीजेपी को 91 सीटें मिली थीं।
लालू यादव के बेटे तेजस्वी 16 राउंड पूरे होने तक खुद भी राघोपुर सीट से पीछे चल रहे थे। हालांकि, अब उन्होंने 4937 वोटों से बढ़त बना ली है। फिर भी इस सीट पर कांटे का मुकाबला चल रहा है। उन्हें बीजेपी के सतीश कुमार से कड़ी टक्कर मिल रही है।
वहीं, भोजपुरी एक्टर खेसारीलाल यादव भी राजद की तरफ से छपरा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। फिलहाल वो बीजेपी की छोटी कुमारी से 5015 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।