
Bihar Election Results 2025 Live बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना की शुरूआती गिनती और रुझानों में एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार और बीजेपी सरकार बनाते हुए दिख रही है। एनडीए को 156 सीटों पर आगे चल रही है। इतना ही नहीं बीजेपी और जेडीयू ने जश्न की तैयारी भी शुरु कर दी है। पटना से लेकर भगलपुर तक फूल मलाएं और मिठाईयां आ चुकी हैं। इसी बीच पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को ‘भाई-भाई’ बताया गया है।
दरअसल, बीजेपी और जेडीयू दोनों की पार्टी के पटना वाले दफ्तर में इस समय एक ही पोस्टर लगा है। जिसमें पीएम मोदी और नीतीश कुमार की तस्वीर लगी है। इस पोस्टर में जो कोड लिखा है वह, दिलचस्प है। आपके दो भाई, मोदी और नीतीश, आपकी समृद्धि के लिए लगातार काम रहे हैं। लगता है कि इस पोस्टर पर लिखे संदेश पर बिहार की जनता ने यकीन किया और एक बार फिर जनता ने सेवा करने का मौका बीजेपी और एनडीए को दिया है।
बता दें कि बिहार के चुनावी रंग में वैसे तो पटना से लेकर पूर्णिया तक चौक-चौराहे और दीवरों पर कई तरह के पोस्टर देखने को मिले। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में ‘टाइगर अभी जिंदा है’ वाले पोस्टर लगे तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने पलटवार करते हुए लिखा है ‘अलविदा चाचा, आ रही तेजस्वी सरकार। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा ‘भाई-भाई’ वाला पोस्टर की हुई। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हुई।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।