
Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले किशनगंज जिले की सियासी लड़ाई फिर से ज़ोर पकड़ रही है। मुस्लिम बहुल इस जिले को लंबे समय से महागठबंधन का किला माना जाता रहा है, लेकिन इस बार वहां राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह बदलता दिख रहा है। एनडीए पूरी ताकत के साथ किशनगंज में जीत की दावेदारी पेश कर रहा है, जबकि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के स्वतंत्र चुनाव लड़ने से महागठबंधन के वोट हिस्से में बंटवारा हो सकता है, जिससे एनडीए को अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना बनी है।
पिछले विधानसभा चुनावों में किशनगंज की चार विधानसभा सीटों में से दो सीटें महागठबंधन के पास थीं, जबकि दो सीटों पर एआईएमआईएम ने कब्जा जमाया था। हालांकि, बाद में एआईएमआईएम के दोनों विधायक राजद में शामिल हो गए, जिससे फिलहाल सारी सीटें महागठबंधन के कब्जे में हैं। लेकिन इस बार एआईएमआईएम के मुकाबले में स्वतंत्र खड़े होने से ये समीकरण बदल सकते हैं।
किशनगंज की राजनीति अब वर्गीय और जातीय समीकरणों के चलते बेहद जटिल हो गई है। मुस्लिम मतदाता जिले की कुल आबादी का लगभग 70% हैं और यह जनसंख्या जिले की चुनावी नीतियों को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कांग्रेस ने इस सीट पर लंबे समय तक मुस्लिम-यादव गठबंधन को साधकर जीत हासिल की है, लेकिन एआईएमआईएम के अलग चुनाव लड़ने से मुस्लिम वोट बंटेंगे, जिस वजह से महागठबंधन कमजोर पड़ सकता है। इस मतदाता बंटवारे से एनडीए को लाभ मिलने के आसार हैं, बशर्ते वह हिंदू मतदाताओं का समर्थन बनाए रखे। किशनगंज में बीजेपी की लगातार हार के बावजूद वह इस बार जिले में अपनी पकड़ मजबूत करने के प्रयास में है।
किशनगंज जिले की चारों विधानसभा सीटों पर कड़ा मुकाबला होने वाला है। बदलते राजनीतिक समीकरण, एआईएमआईएम के स्वतंत्र चुनाव लड़ने का निर्णय, और एनडीए की सक्रिय मेहनत जिले की राजनीति को पूरी तरह नया रंग देने वाली है। आगामी चुनाव में यहां के मतदाता किस दिशा में अपना समर्थन देते हैं, यह बिहार की राजनीति के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत होगा।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।