
Bihar employment politics: राज्य के युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए बिहार कैबिनेट ने अगले पांच सालों में एक करोड़ नए रोजगार और नौकरियां देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। श्रम संसाधन विभाग के इस प्रस्ताव को आज कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई। इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंज़ूरी के बाद तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई है। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि इसके लिए पैसा कहां से आएगा?
दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए अगले पांच सालों में एक करोड़ नौकरियां और रोजगार देने का ऐलान किया था। अब कैबिनेट ने सरकार की उस घोषणा पर मुहर लगा दी है। अगले पांच सालों में सरकार राज्य के एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य पूरा करेगी। कैबिनेट की बैठक में सरकार ने श्रम संसाधन विभाग के प्रस्ताव को अपनी मंज़ूरी दे दी है।
इस पर तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया। अगर इन लोगों को कुछ कहना है तो कहने दो, ये नकलची सरकार है। क्या आज तक किसी ने नीतीश कुमार से ये सुना है? उन्हें आगे आकर कहना चाहिए। चुनाव आ रहे हैं और ये लोग जाने वाले हैं, विदाई तय है, इसलिए जो कहना है कहो। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि आप लोग ये नहीं पूछेंगे कि एक करोड़ नौकरियों के लिए पैसा कहां से आएगा?
ये भई पढ़ें- Horse Trading Case: पूर्व विधायक बीमा भारती पर कसा EOU का शिकंजा, 10 करोड़ और मंत्री पद का था ऑफर
राहुल गांधी के बिहार को अपराध की राजधानी बनाने वाले बयान का समर्थन करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने बिल्कुल सही कहा है कि बिहार अपराध की राजधानी बन गया है। राज्य में हर दिन लोगों की हत्या हो रही है। अपहरण और बलात्कार की घटनाएं हर दिन हो रही हैं, लेकिन कोई पूछने वाला नहीं है। सब बेहोशी की हालत में चले गए हैं।
ये भी पढ़ें- ‘सूत्र’ वाले बयान पर टिके नज़र आए Tejashwi Yadav…अब कह दी ये बड़ी बात!| Bihar Political News
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।