
Bihar Cabinet Meeting: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए अगले पांच सालों में एक करोड़ नौकरियां और रोजगार देने का ऐलान किया था। अब कैबिनेट ने सरकार की उस घोषणा पर मुहर लगा दी है। अगले पांच सालों में सरकार राज्य के एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य पूरा करेगी। आज हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने श्रम संसाधन विभाग के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।
दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। ऐसे में विपक्ष नौकरियों और रोजगार को सरकार के खिलाफ बड़ा हथियार बनाने की कोशिश कर रहा था। आगामी विधानसभा चुनावों में विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाकर जनता से वोट मांगने के लिए नई रणनीति बना रहे थे, लेकिन ऐन वक्त पर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा दांव खेलते हुए विधानसभा चुनाव से पहले ऐलान कर दिया कि अगले पांच सालों में सरकार युवाओं को एक करोड़ नौकरियां और रोजगार देगी।
सरकार की इस घोषणा से विपक्ष हक्का-बक्का रह गया और उसके हाथ से एक बड़ा चुनावी मुद्दा फिसल गया। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले बिहार के युवाओं को बड़ी सौगात देने की घोषणा की थी। अब सरकार ने अपने फैसले पर अमल की पहल करते हुए 15 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगा दी है।
श्रम संसाधन विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद अगले पांच वर्षों में बिहार के एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य हासिल हो जाएगा। नए रोजगार/रोजगार सृजन की सभी संभावनाओं और विकल्पों पर विचार करते हुए राज्य सरकार को सलाह देने के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति के गठन को मंज़ूरी दे दी गई है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।