
Bima Bharti News Update: बिहार की पूर्व विधायक बीमा भारती की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने उन्हें नोटिस भेजकर 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह पूछताछ पिछले साल विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त के मामले में की जाएगी। जांच एजेंसी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि की है।
आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बीमा भारती समेत चार लोगों को नोटिस भेजा है। अन्य तीन में औरंगाबाद के प्रमोद कुमार, वैशाली के जंदाहा निवासी संजय पटेल और नारायणपुर देवपुरा के सन्नी कुमार शामिल हैं। सभी को 21 जुलाई को पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।
गौरतलब है कि 2023 में जब जदयू ने महागठबंधन छोड़कर एनडीए के साथ सरकार बनाई थी, तब विधानसभा में शक्ति परीक्षण हुआ था। उस समय बीमा भारती जदयू की विधायक थीं। आरोप है कि उन्हें और अन्य विधायकों को महागठबंधन के पक्ष में वोट देने के लिए मंत्री पद और पैसों का लालच दिया गया था। बीमा भारती और विधायक दिलीप राय पर भी अपहरण का आरोप लगा था।
ये भी पढ़ें- Bihar Election: AIMIM को लगा बड़ा झटका, असदुद्दीन ओवैसी के प्रस्ताव को महागठबंधन ने ठुकराया
इस पूरे मामले में जदयू विधायक सुधांशु शेखर ने पटना के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद ईओयू ने मामले को अपने हाथ में ले लिया। जांच के दौरान पता चला है कि विधायकों को खरीदने के लिए काले धन का इस्तेमाल किया गया। साथ ही नेपाल, झारखंड, यूपी, दिल्ली से जुड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ।
इस मामले में तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले इंजीनियर और ठेकेदार सुनील सिंह से भी पूछताछ हो चुकी है। 24 जून को उनसे करीब 3 घंटे तक पूछताछ हुई थी, जिसमें उन्होंने माफिया से संबंध होने की बात स्वीकार की थी। सुनील को इस मामले में नामजद आरोपी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- "आप चुनाव आयोग को लेकर गंभीर नहीं हैं...", Tejashwi Yadav के बयान पर बोले Pappu Yadav
बीमा भारती एक भारतीय राजनीतिज्ञ और बिहार सरकार में गन्ना उद्योग मंत्री रह चुकी हैं। RJD छोड़ने के बाद 2024 से वह राष्ट्रीय जनता दल की नेता हैं।
EOU का फुल फॉम Export Oriented Unit होता है मतलब (निर्यात उन्मुख इकाई)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।