कोसी नदी का कहर एक बार फिर बिहार के नवगछिया अनुमंडल के रंगरा इलाके पर टूट पड़ा है। मदरौनी, सहोरा, सधवा और चापर जैसे गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। घरों में पानी घुस गया है, खेत खलिहान नदी में बदल गए हैं और सैकड़ों लोग बेघर होकर पलायन को मजबूर हैं।