पार्टी और परिवार से निकाले जान के बाद आज 1 जनवरी को लालू यादव के बेटे तेजप्रताप 7 महीने बाद अपने पहुंचे हैं। वह उस वक्त घर पहुंचे हैं, जब लालू यादव दिल्ली गए हैं और तेजस्वी अपनी फैमिली के साथ यूरोप ट्रिप पर हैं।
नया साल वैसो तो हर किसी के लिए खास दिन होता है। लेकिन बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार यानि लालू प्रसाद यादव की फैमिली के लिए आज का दिन इससे भी ज्यादा स्पेशल है। क्योंकि आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन है। इसलिए 7 महीने बाद उनके छोटे बेटे तेजप्रताप यादव भी मां को शुभकामनाएं देने के घर पहुंचे हैं।
26
तेजप्रताप ने शेयर की बचपन की तस्वीर
दरअसल, तेजप्रताप केक लेकर राबड़ी आवास पहुंचे और मां का बर्थडे मनाया। इस दौरान उन्होंने इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। साथ लिखा-आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। जब ईश्वर हर जगह मौजूद नहीं हो सकता, तब वह माँ को भेजता है।
36
आज जो कुछ भी हूं मां की बदौलत
तेज प्रताप ने आगे लिखा-हर हंसी, हर प्रार्थना, हर पल जो घर जैसा लगता है, आप ही की देन हैं मां। यह जीवन जो हम जी रहे हैं -गर्मजोशी से भरा, अपूर्ण, प्रेम से परिपूर्ण - आपके कारण ही संभव है। आपने तब भी इसे संभाला जब हमें यह भी नहीं पता था कि संभालना क्या होता है।
तेज प्रताप ने आगे लिखा- आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। आपने बिना गिने दिया, बिना किसी शर्त के प्यार किया, और तब भी मजबूती से खड़ी रहीं जब किसी ने नहीं देखा कि यह कितना बोझिल था।
56
तेजस्वी वाइफ के साथ यूरोप ट्रिप पर
बता दें कि तेज प्रताप मां रावडी के पास ऐसे समय घर पहुंचे हैं। जब तेजस्वी अपनी फैमिली के साथ यूरोप ट्रिप पर हैं। वहीं लालू यादव दिल्ली गए हुए हैं।
66
लालू ने पार्टी और परिवार से निकाला था
बता दें कि 7 महीने पहले तेजप्रताप ने अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप को लेकर फेसबुक पर खुलासा किया था। उसके बाद 25 मई को लालू यादव ने उन्हें परिवार-पार्टी से बेदखल कर दिया था। इसके बाद से वो अपने सरकारी आवास में रह रहे थे। अब मां के बर्थडे पर घर पहुंचे हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।