Zero Electricity Bill Bihar: जानिए किन उपभोक्ताओं को मिलेगा पूरा फायदा, कब से होगा लागू?

Published : Jul 18, 2025, 12:27 PM ISTUpdated : Jul 18, 2025, 12:32 PM IST
free current in bihar

सार

125 Units Free Electricity Bihar: बिहार सरकार ने 125 यूनिट बिजली खपत पर 100 फीसदी सब्सिडी देने का ऐलान किया है। इसका लाभ घरेलू बिजली कनेक्शन लेने वाले को मिलेगा। जो 125 यूनिट से कम बिजली की खपत करते हैं, उनके लिए बिजली बिल शून्य होगा।

Bihar Free Electricity Scheme: बिहार सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सरकार ने 125 यूनिट बिजली खपत पर 100 फीसदी सब्सिडी देने का ऐलान किया है। इसका लाभ घरेलू बिजली कनेक्शन लेने वाले 1.82 करोड़ परिवारों को मिलेगा। इनमें 1.67 करोड़ परिवार ऐसे हैं जो 125 यूनिट से कम बिजली की खपत करते हैं, उनके लिए बिजली बिल शून्य होगा।

सम्राट ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता योजना शुरू की है, जिसके जरिए 125 यूनिट बिजली की खपत पर 100 फीसदी सब्सिडी देने का फैसला किया गया है।

3375 करोड़ का अतिरिक्त बोझ

सम्राट ने कहा कि वर्तमान में सब्सिडी देने पर 15995 करोड़ खर्च होते थे, लेकिन वित्तीय वर्ष 2025-26 में करीब 3375 करोड़ का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा। यानी चालू वित्तीय वर्ष में अनुदान पर लगभग 19370 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि पूर्व में लगभग 16000 करोड़ रुपये अनुदान के रूप में दिए जाते थे।

ये भी पढ़ें- बिहार में ड्राइवर कांस्टेबल की बंपर भर्ती, 4361 पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन से करें अप्लाई

तीन वर्षों में सभी घरों को प्रधानमंत्री सूर्य गृह योजना से जोड़ने का लक्ष्य

सम्राट ने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री सूर्य गृह योजना चलाई जा रही है, जिसमें केंद्र द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। अगले तीन वर्षों में सभी घरों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य है। इसके लिए सरकार अलग से अनुदान भी देगी। सरकार का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में प्रधानमंत्री सूर्य गृह योजना के माध्यम से दस हज़ार मेगावाट बिजली उत्पादन करना है।

ये भी पढ़ें- Political Reaction Bihar Murder: पारस अस्पताल बना गैंगवार का मैदान! पप्पू यादव बोले - अब बिहार में कुछ नहीं बचा

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी