
Bihar News: बिहार सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना ने उपभोक्ताओं को राहत तो दी है, लेकिन साथ ही साइबर ठगों ने इसे ठगी का नया हथियार भी बना लिया है। जालसाज लोग व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर फर्जी कॉल, मैसेज भेजकर मुफ्त बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को लालच दे रहे हैं। वे फर्जी लिंक या एपीके फाइल भेजकर फोन हैक कर रहे और बैंक खातों से पैसे उड़ा रहे हैं।
पटना के साइबर थाने में ऐसी ही धोखाधड़ी की दो शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिनमें जालसाज़ों ने पीड़ितों से दो लाख रुपये ठग लिए। सहरसा में भी एक मामला सामने आया, जहां चाणक्यपुरी की सोना देवी से मीटर वेरिफिकेशन के नाम पर 99 हज़ार रुपये की ठगी की गई। बिहार के ऊर्जा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन, लिंक या ऐप डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं है और उपभोक्ताओं को इसका लाभ खुद ही मिल जाएगा।
साइबर ठगों का तरीका सुनियोजित है। वे बिजली विभाग या सरकारी अधिकारी बनकर फ़ोन करते हैं और मुफ़्त बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन के बहाने ओटीपी, बैंक खाते का विवरण या पर्सनल डिटेल मांगते हैं। कुछ मामलों में, धोखेबाज फर्ज़ी वेबसाइट लिंक या एपीके फाइलें भेजते हैं, जिन्हें डाउनलोड करने पर मोबाइल तुरंत हैक हो जाता है और खाते से पैसे कटने शुरू हो जाते हैं।
साइबर पुलिस ने अनोन नंबरों से आने वाले फोन, मैसेज या लिंक पर क्लिक न करने की चेतावनी दी है। पटना साइबर थाना प्रभारी नीतीश चंद्र धारिया ने बताया है कि धोखेबाज पहले स्मार्ट मीटर रिचार्ज के नाम पर ठगी कर रहे थे और अब मुफ़्त बिजली योजना का दुरुपयोग कर रहे हैं। पूर्णिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व मुख्य प्रबंधक अजय कांत झा ने कहा कि यह डिजिटल धोखाधड़ी का एक सुनियोजित तरीका है और लोगों को ओटीपी या पासवर्ड साझा करने से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेज प्रताप के बाद लालू प्रसाद ने बनाई नई टीम, राबड़ी देवी बनीं उपाध्यक्ष, तेजस्वी टीम से बाहर
शेखपुरा के एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने भी एक प्रेस नोट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए किसी लिंक या ऐप की ज़रूरत नहीं है। 125 यूनिट तक बिजली बिल अपने आप मुफ़्त हो जाएगा। कोचस पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर फर्ज़ी लिंक के प्रति आगाह किया है। साइबर अपराधी अक्सर फर्ज़ी सिम और क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो जाती है।
धोखाधड़ी से बचने के लिए सावधानियां जरूरी हैं। किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें। मुफ़्त बिजली योजना की जानकारी केवल NBPDCL/SBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट (www.nbpdcl.co.in, www.sbpdcl.co.in) या हेल्पलाइन 1912 से ही लें। धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या नज़दीकी साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।
ये भी पढ़ें- Gaya Crime News: गया में दिल दहला देने वाला मर्डर! महिला का सिर कटा शव बरामद, हाथ-पैर भी गायब
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।