नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट में 'सबक' सीखाने की ठाने तेजस्वी यादव के 3 विधायक 'लापता', राजद के संपर्क में केवल 76 MLA

राजद खेमे में 76 विधायकों को एक जगह रखा गया है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव स्वयं अपने विधायकों को संजोए रखने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

 

Nitish Kumar floor test: बिहार की राजनीति में अभी भी उथल-पुथल का दौर चल रहा है। नीतीश कुमार के एक बार फिर पलटी मारने के बाद अब राजद ने बहुमत परीक्षण के दौरान अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए कमर कस ली है। हालांकि, यह भी खबरें आ रही हैं कि दूसरे दलों के विधायकों को तोड़ने में व्यस्त राजद के अपने तीन विधायक ही लापता हैं। फिलहाल, राजद खेमे में 76 विधायकों को एक जगह रखा गया है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव स्वयं अपने विधायकों को संजोए रखने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

पहले चेतन आनंद के टूटने की अफवाह

Latest Videos

राजद में सबसे पहले चेतन आनंद के टूटने की अफवाह उड़ी। चेतन, बिहार के बाहुबली आनंद मोहन और लवली आनंद के बेटे हैं। हालांकि, चेतन आनंद दोपहर को सामने आए और राजद विधायकों की मीटिंग में पहुंचे। उन्होंने स्वयं सारे अटकलों को खारिज कर दिया। उधर, बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह भी राजद खेमे में नहीं दिख रहीं। परंतु शनिवार को उन्होंने दावा किया कि वह अपने पति के साथ दिल्ली में ही हैं। उन्होंने भी किसी प्रकार की टूट या किसी दूसरे खेमे में जाने से इनकार किया।

मगध के दो विधायक अभी नहीं आए सामने...

राजद के 79 में 76 विधायक तो सामने आ चुके हैं लेकिन अभी भी दो विधायकों का पता नहीं चल सका है। दोनों विधायक मगध क्षेत्र से हैं। इन लापता विधायकों में पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत हैं। दूसरे के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।

28 जनवरी को नीतीश कुमार ने एनडीए की ओर से ली शपथ

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 28 जनवरी 2024 को नौंवी बार शपथ ली। 28 जनवरी को ही उन्होंने महागठबंधन से नाता तोड़ते हुए एनडीए के साथ होने का फैसला लिया और फिर बीजेपी-एनडीए के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए। इस बार नीतीश कुमार ने पलटते हुए राजद से नाता तोड़ने के साथ विपक्ष के राष्ट्रीय स्तर के गठबंधन इंडिया को भी झटका दिया था।

यह भी पढ़ें:

Bihar: नीतीश कुमार ने लिया नौंवी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद का शपथ, 8 मंत्रियों ने भी ली शपथ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़