
पटना. कड़ाके की ठंड बिहार की राजनीतिक फिर गरमा गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्षी नेता तेजस्वी यादव एक साथ नजर आए तो एक दूसरे के हाथ जोड़कर अभिवादन किया। वहीं RJD सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा आपके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। दरअसल, पटना में आज नए राज्यपाल आरिफ खान का शपथ ग्रहण समारोह था, जिसमें दोनों नेताओं का आमना-सामना हुआ।
दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने यह ऑफर मीडिया से बात करते हुए कही। लालू ने कहा-नीतीश को भी खुलकर रहें, नीतीश अगर हमारा साथ आते हैं तो हम उनका साथ क्यों नहीं लेंगे ? वो साथ आएं, मिलकर काम करें। लेकिन वह तो हमेशा भाग जाते हैं। एक बार फिर आएंगे तो उनका स्वागत करते हुए उन्हें माफ कर देंगे।
नीतीश कुमार के साथ आने और अपने पिता लालू के ऑफर पर जब मीडिया ने तेजस्वी यादव से बात की तो उनका जबाव अलग था। उन्होंने कहा-लालू जी ने ऐसी बात मीडिया को शांत करने के लिए कही थी। पत्रकार उनसे रोज सवाल करते हैं तो कुछ तो बोलना ही पड़ेगा। वहीं सीएम नीतीश से जब मीडिया सवाल किया तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए। वहीं राज्यपाल आरिफ खान ने जवाब देते हुए कहा कि 'आज शपथ ग्रहण का दिन है। पॉलिटिकल बातें रहने दीजिए।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बधाई दी है, साथ ही उन्होंने यह भी दावा भी किया कि इस साल नीतीश सरकार जाएगी और हम 2025 में बिहार में सरकार बनाएंगे। वहीं जब मीडिया ने पूछा कि विधानसभ चुनाव से पहले आप नई सरकार बनाएंगे या फिर इलेक्शन के बाद, तो तेजस्वी बोले, सवाल चर्चा में ला देते हैं आपको तो मसाला चाहिए।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।