बिहार में होमगार्ड्स की बल्ले-बल्ले! अब हर महीने मिलेगा ₹30,000 से ज्यादा वेतन

Published : Sep 02, 2025, 04:35 PM IST
Homeguard Salary Hike

सार

Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट ने होमगार्डों का मानदेय ₹774 से बढ़ाकर ₹1121 प्रतिदिन कर दिया है। नए आदेश से पूरे महीने काम करने वाले जवानों को ₹30,000 से ज़्यादा वेतन मिलेगा। 

Bihar Cabinet Meeting Decisions: चुनावी साल में सीएम नीतीश कुमार ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने मंगलवार (02 सितंबर) राज्य के होमगार्डस को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बिहार गृह रक्षा वाहिनी के होमगार्ड्स का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया गया। कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले के बाद अब होमगार्ड जवानों का मानदेय ₹774 से बढ़ाकर ₹1121 प्रति कार्यदिवस करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है।

30 हजार रुपये से अधिक वेतन मिलेगा

यह आदेश जारी होने की तिथि से प्रभावी होगा। आपको बता दें कि वर्तमान में बिहार के होमगार्ड जवानों को ₹774 प्रतिदिन वेतन दिया जाता है। नया आदेश लागू होने के बाद उन्हें बढ़ा हुआ मानदेय यानी 1121 रुपये प्रति कार्यदिवस मिलेगा। इस आदेश के लागू होते ही होमगार्ड जवान अगर पूरे महीने काम करेंगे तो उन्हें 30 हजार रुपये से अधिक वेतन मिलेगा। इस पर खुशी जताते हुए बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर लड्डू बांटे।

ये भी पढ़ें- क्लासरूम से आई चीखने की आवाज और फिर… दरवाज़ा तोड़ा तो नजारा देख शर्मसार हुए ग्रामीण

होमगार्ड की मांगें हुई पूरी

होमगार्ड लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। हाल ही में भागलपुर में होमगार्ड जवान वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए थे। भागलपुर के अलावा आरा और छपरा में भी होमगार्ड जवानों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में होमगार्ड जवानों ने जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी जवानों का कहना था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। अब सरकार ने उनकी मांग मान ली है और मानदेय बढ़ाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें- किन महिलाओं को नहीं मिलेगा Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana का लाभ? जानिए पूरा गाइडलाइन

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान