
Bihar Cabinet Meeting Decisions: चुनावी साल में सीएम नीतीश कुमार ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने मंगलवार (02 सितंबर) राज्य के होमगार्डस को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बिहार गृह रक्षा वाहिनी के होमगार्ड्स का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया गया। कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले के बाद अब होमगार्ड जवानों का मानदेय ₹774 से बढ़ाकर ₹1121 प्रति कार्यदिवस करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है।
यह आदेश जारी होने की तिथि से प्रभावी होगा। आपको बता दें कि वर्तमान में बिहार के होमगार्ड जवानों को ₹774 प्रतिदिन वेतन दिया जाता है। नया आदेश लागू होने के बाद उन्हें बढ़ा हुआ मानदेय यानी 1121 रुपये प्रति कार्यदिवस मिलेगा। इस आदेश के लागू होते ही होमगार्ड जवान अगर पूरे महीने काम करेंगे तो उन्हें 30 हजार रुपये से अधिक वेतन मिलेगा। इस पर खुशी जताते हुए बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर लड्डू बांटे।
ये भी पढ़ें- क्लासरूम से आई चीखने की आवाज और फिर… दरवाज़ा तोड़ा तो नजारा देख शर्मसार हुए ग्रामीण
होमगार्ड लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। हाल ही में भागलपुर में होमगार्ड जवान वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए थे। भागलपुर के अलावा आरा और छपरा में भी होमगार्ड जवानों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में होमगार्ड जवानों ने जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी जवानों का कहना था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। अब सरकार ने उनकी मांग मान ली है और मानदेय बढ़ाने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें- किन महिलाओं को नहीं मिलेगा Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana का लाभ? जानिए पूरा गाइडलाइन
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।