बिहार को मिलेगा एक और नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नाम भी हुआ तय

भागलपुर के सुल्तानगंज में एक नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण की चर्चा है। उपमुख्यमंत्री ने मौजूदा एयरपोर्ट को छोटा बताते हुए नए एयरपोर्ट की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

भागलपुर न्यूज: बिहारवासियों के लिए एक औप खुशखबरी है, बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की बात हो रही है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पिछले दिनों इस बारे में कहा था कि भागलपुर एयरपोर्ट छोटा है और आवागमन के लिए उतिच नहीं है। इसलिए सुल्तानगंज में नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि फरवरी में ही नीतीश कुमार सरकार ने निर्णय लिया था कि सुल्तानगंज और भागलपुर के बीच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाएगा।

नए एयरपोर्ट के लिए मसदी के पास

हालांकि, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि स्थल चयन को लेकर अभी कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है। भेजा गया प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है। नए एयरपोर्ट के लिए मसदी के पास 855 एकड़ जमीन प्रस्तावित है। इसके अलावा एप्रोच रोड और अन्य कार्यों के लिए 946.4 एकड़ जमीन की जरूरत होगी। नया एयरपोर्ट 4000 मीटर लंबा और 740 मीटर चौड़ा होगा। पहले गोराडीह में एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई थी।

Latest Videos

भागलपुर का मौजूदा एयरपोर्ट छोटा है: सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भागलपुर का मौजूदा एयरपोर्ट छोटा है. यहां से ट्रांसपोर्टेशन का काम नहीं हो पा रहा है. इसलिए जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में दूसरी बार एनडीए की सरकार बनी तो फरवरी में ही यह निर्णय लिया गया कि सुल्तानगंज से भागलपुर के रास्ते में एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाए.'

नए एयरपोर्ट का नाम अजगैवीनाथ धाम एयरपोर्ट होगा

उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन ने 'अजगैवीनाथ धाम एयरपोर्ट' नाम प्रस्तावित किया है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से नागरिक उड्डयन निदेशालय को प्रस्ताव भी भेजा गया है. इस नए एयरपोर्ट से क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी और लोगों को हवाई यात्रा की बेहतर सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें

बिहार में शिक्षक का अपहरण, बंदूक की नोक पर जबरन शादी का दबाव!

पप्पू यादव धमकी केस में बड़ा ट्विस्ट, जानिए क्या है पूरा मामला?

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला