सार

बिहार के वैशाली जिले में एक नवनियुक्त शिक्षक का स्कूल से अपहरण कर जबरन शादी कराने की कोशिश की गई। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के दबाव में अपहरणकर्ता शिक्षक को थाने लेकर पहुंचे।

वैशाली न्यूज: बिहार में एक नवनियुक्त सरकारी शिक्षक का बुधवार को उसके स्कूल से अपहरण कर लिया गया और कथित तौर पर बंदूक की नोक पर एक महिला से शादी करने के लिए मजबूर किया गया, पुलिस ने गुरुवार को शिक्षक के मिलने के बाद कहा। महिला के पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह घटना बिहार के वैशाली जिले में हुई। बुधवार को गौतम कुमार, जिन्होंने हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की थी और पातेपुर के रेपुरा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक नियुक्त हुए थे, का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। स्कूल में चार पहिया वाहन से तीन से चार लोग पहुंचे और कुमार को जबरन उठा ले गए।

घंटों सड़क जाम रखा

जानकारी के अनुसार, पातेपुर के रेपुरा उच्च विद्यालय में नवनियुक्त शिक्षक गौतम कुमार का बुधवार की दोपहर विद्यालय परिसर से अपहरण कर लिया गया। आक्रोशित लोगों ने पहले बुधवार की रात और फिर गुरुवार की सुबह से दोपहर तक घंटों सड़क जाम रखा। इस दौरान एसएच-49 से गुजरने वाले वाहन बरडीहा चौक होते हुए बहुआरा से गुजरे।

शिक्षिका शिल्पा के साथ

शिक्षक के पिता राजेंद्र राय और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अपहरण मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई। गुरुवार को पुलिस के दबाव में किडनैपरों ने अपहृत शिक्षक को करीब तीन बजे पातेपुर थाने लेकर पहुंचे। पातेपुर बीईओ ने बताया कि शिक्षक गौतम कुमार का अपहरण शादी की नीयत से किया गया था। अपहृत शिक्षक पातेपुर थाना क्षेत्र के महैया मालपुर का रहने वाला है। थाना प्रभारी का कहना है कि दो लोग गाड़ी से आए और उन्हें शिक्षक गौतम कुमार जबरन गाड़ी में बैठा लिया. जिसके बाद मामले की जानकारी पातेपुर थाना में दी गई है.

ये भी पढ़ें

बिहार दरोगा का घिनौना खेल, मदद के बदले मांगा शरीर!

पप्पू यादव धमकी केस में बड़ा ट्विस्ट, जानिए क्या है पूरा मामला?