सार
समस्तीपुर न्यूज: बिहार के समस्तीपुर में दरोगा ने केस में मदद के बदले पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। इस मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि दरोगा पीड़ित महिला पर दबाव बना रहा था कि अगर जेल नहीं जाना चाहती तो मेरे साथ संबंध बना लो, नहीं तो केस सही साबित कर दूंगा। पीड़ित महिला ने चुपके से पूरे मामले का वीडियो फोन में कैद कर लिया। जो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गया. इसके बाद एसपी अशोक मिश्रा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच कराई और फिर दरोगा को सस्पेंड कर दिया। बताएं आपको अब दरोगा फरार है।
क्या है पूरा मामला
बताएं आपको कि यह पूरा मामला समस्तीपुर के पटोरी थाने का है। यहां तैनात एसआई मोहम्मद बेलाल खान एक परिवार पर दर्ज केस को लेकर घर की महिला को थाने बुलाते हैं। पहले तो वह केस में मदद के लिए उसकी बेटी को बुलाकर वापस भेज देते हैं। फिर अचानक एक दिन एसआई बेलाल खान पीड़िता को फोन कर अकेले थाने आने को कहता है। पीड़िता को कुछ शक होता है और वह अपनी मां को इंस्पेक्टर से मिलने के लिए थाने के बाहर रोकती है।
केस में मदद के बहाने की अश्लील हरकतें
पटोरी थाने में एसआई बेलाल पीड़िता को अपने किराए के मकान में आने को कहता है। इस पर पीड़िता चुपके से अपने मोबाइल से वीडियो बना लेती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जब पीड़ित महिला एसआई के किराए के मकान पर पहुंची तो केस में मदद करने की बजाय वह उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा, जिसका महिला ने विरोध किया।
जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश
इस दौरान एसआई ने गेट और खिड़की बंद कर दी। इसके बाद उसने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। पीड़िता विरोध करती है, लेकिन एसआई उसकी बातों को अनसुना कर देता है और ऐसी हरकत करता है।
दरोरा सस्पेंड
इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी अशोक मिश्रा ने पटोरी डीएसपी को जांच का आदेश दिया। जांच में एसआई मोहम्मद बेलाल खान दोषी पाए गए। इसके बाद एसपी ने एसआई को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी। एसपी अशोक मिश्रा ने मौखिक रूप से बताया कि पीड़िता के बयान पर पटोरी थाने में आरोपी एसआई बेलाल खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल आरोपी को निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
पप्पू यादव धमकी केस में बड़ा ट्विस्ट, जानिए क्या है पूरा मामला?
CHO Exam Cancelled: बिहार में CHO Exam पेपर लीक मामले में 37 गिरफ्तर