बिहार के लखीसराय में ऑटो-ट्रक में भीषण टक्कर, 9 लोगों की मौत 5 घायल

Published : Feb 21, 2024, 10:40 AM ISTUpdated : Jul 19, 2024, 10:28 PM IST
ROAD ACCIDENT

सार

ऑटो रिक्शा को धक्का मारने वाली घटना लखीसराय जाने वक्त हुई, जब ऑटो झुलना गांव के पास से गुजर रही थी।  

बिहार। बिहार में एक दिल दहला देने वाले घटना में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को धक्का मार दिया। इसके वजह से ऑटो रिक्शा में बैठे 14 लोगों में से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक ऑटो रिक्शा को धक्का मारने वाली घटना लखीसराय जाने वक्त हुई, जब ऑटो झुलना गांव के पास से गुजर रही थी।

पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें पटना के सदर अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने आगे बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटोरिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए। मरने वाले में ऑटो रिक्शा का ड्राइवर भी शामिल है, जिसका नाम मनोज है।

शादी समारोह से लौटने वक्त हादसा

पुलिस ने जानकारी दी कि मरने वालों में आठ लोग मुंगेर जिले के जमालपुर के रहने वाले थे और एक शादी समारोह के बाद सिकंदरा गांव से लखीसराय स्टेशन जा रहे थे। मरने वाले कैटरर्स थे। पुलिस के मुताबिक हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ जब ट्रक ने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की। पुलिस और बचाव कर्मियों को क्षतिग्रस्त वाहन से घायलों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। टक्कर लगने से ऑटो रिक्शा पिचक गया।

बिहार में रोड हादसे में मरने वालों की संख्या

स्टेटिस्टा की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के बिहार राज्य में साल 2022 में लगभग 8.9 हज़ार लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में चली गई। इन मौतों के पीछे की मुख्य वजह गाड़ियों की अनियंत्रित स्पीड को बताया गया है। अगर हम बात करें साल 2014 से लेकर 2024 तक रोड हादसों में मरने वालों की संख्या के बारे में तो ये आंकड़ा 50 हजार के पार कर जाता है।

ये भी पढ़ें: Kerala : फुटपाथ पर सो रही बिहार की 2 साल की बच्ची का तिरुवनंतपुरम में अपहरण

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान