बिहार की महाबैठक में बड़ा फैसला! नीतीश कुमार बनाए जा सकते हैं UPA संयोजक, ममता-राहुल, केजरी की क्या है राय?

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आह्वान पर पटना में चल रही महाबैठक खत्म हो गई है। सभी दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर मैदान में उतरे हैं। राहुल गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी शरद पवार, उद्धव ठाकरे समेत 15 पार्टियों के नेता शामिल रहे।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 23, 2023 9:37 AM IST / Updated: Jun 23 2023, 04:10 PM IST

पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में विपक्षी पार्टियों की पहली बैठक शुक्रवार को पटना में मुख्यमंत्री आवास पर खत्म हो गई है। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शरद पवार, उद्धव ठाकरे समेत 15 पार्टियों के नेता शामिल रहे। मीडिया में चल रहीं खबरों की मानें तो नीतीश कुमार को पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चा हुई है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें यूपीए का संयोजक बनाया जा सकता है। आज शाम को सभी दल के नेता सयुंक्त प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, जिसमें यह बड़ी घोषणा की जा सकती है।

ममता बनर्जी ने कहा-सभी को महत्त्वाकांक्षा छोड़नी होगी

Latest Videos

नीतीश कुमार को यूपीए का संयोजक बनाने का फैसला संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिया जाएगा। अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया में चल रहीं खबरों के मुताबिक नीतीश को संयोजक बनाने की खबर जेडीयू नेताओं ने दी है। वहीं महागठबंधन नेताओं का बयान भी सामने आने लगे हैं। बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि अगर हमें जीतना है तो सभी को महत्त्वाकांक्षा छोड़नी होगी। कोई अपना दबदबा नहीं बनाए। सब मिलकर आगे आएं....

राहुल गांधी ने कहा-हम सब मिलकर बीजेपी को हराएंगे…

महाबैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा-हम सभी मिलकर बीजेपी को हराएंगे। एक तरफ जहां कांग्रेस की भारत जोड़ो विचारधारा है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी-आरएसएस की भारत तोड़ विचारधारा है। इस वक्त देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल ही है।

बिहार महाबैठक में 15 पार्टियों के 22 से ज्यादा नेता शामिल

बता दें कि नीतीश कुमार के राज्य बिहार में करीब 15 पार्टियों के नेता शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं। जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की नेता ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राघव चड्ढा, संजय सिंह, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के नेता एम के स्टालिन, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, सपा के अखिलेश यादव, बिहार से JDU से नीतीश कुमार और RJD के तेजस्वी यादव और लालू यादव। JMM के हेमंत सोरेन, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शमिल हैं।

 

 

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi