Lok Sabha Election 2024: पटना में विपक्षी दलों की मीटिंग पर BJP का तंज-इस बारात का दूल्हा कौन, यहां तो हर कोई PM का दावेदार?

'लोकसभा चुनाव-2024' में मोदी को घेरने तमाम ना-नुकुर और गतिरोध के बीच 23 जून को विपक्षी दलों ने पटना में एकजुटता दिखाने की कोशिश की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर हुई बैठक में 15 पार्टियां शामिल हुईं। 

पटना. 'लोकसभा चुनाव-2024' में मोदी को घेरने तमाम ना-नुकुर और गतिरोध के बीच 23 जून को विपक्षी दलों ने पटना में एकजुटता दिखाने की कोशिश की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर हुई बैठक में 15 पार्टियां शामिल हुईं। मीटिंग का मुख्य एजेंडा हर सीट पर भाजपा के खिलाफ विपक्ष का एक प्रत्याशी, भाजपा के खिलाफ गठबंधन का नाम, कामन मिनिमम प्रोग्राम, सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला है। हालांकि इसमें अरविंद केजरीवाल की जिद पर दिल्ली अध्यादेश का फॉर्मूला भी शामिल किया गया।

लोकसभा चुनाव 2024, पटना में विपक्ष की मीटिंग पर रविशंकर प्रसाद का बयान-इस बारात का दूल्हा कौन?

Latest Videos

शुक्रवार को विपक्ष की मेगा बैठक के लिए जैसे ही विभिन्न पार्टियों के नेता बिहार की राजधानी पटना पहुंचे, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा?

रविशंकर प्रसाद ने तंज कसा-"नीतीश कुमार पटना में 2024 के लिए बारात सजा रहे हैं, बारात में तो दूल्हा भी होता है, पर इस बारात का दूल्हा(PM पद का उम्मीदवार) कौन है? यहां तो हर कोई खुद को पीएम दावेदार बता रहा है?'

पटना में विपक्षी दलों की महागठबंधन को लेकर बैठक, अरविंद केजरीवाल की पॉलिटिक्स

इससे पहले बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा, ये जो बारात लगी है, उसमें सभी दूल्हे हैं, बाराती कोई नहीं है। भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश जी ने ऐसी बारात लगाई है, जिसमें सब दूल्हे हैं। हर कोई दूसरों से अपनी शर्तें मनवाने में लगा हुआ है। केजरीवाल ने धमकी दी है कि जब तक कांग्रेस अध्यादेश के मुद्दे पर सहयोग की घोषणा नहीं करती, वह बैठक में शामिल नहीं होंगे। संभव है कि कुछ सहमति बनी हो, इसलिए वे भी पहुंच गए।

इससे पहले  पटना पहुंचे कांग्रेस नेता नेता राहुल गांधी ने फिर से वही दुहराया कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो विचारधारा है, तो दूसरी तरफ भाजपा-आरएसएस की भारत तोड़ो विचारधारा। हालांकि उनके बयान पर भाजपा ने पंच मारा है।

यह भी पढ़ें

पटना में सजी मुहब्बत की दुकान: राहुल बोले-'हम सब मिलकर BJP को हराएंगे', जवाब मिला-'मतलब अकेले मोदी को नहीं हरा सकते'

PM ने USA को क्रेजी किया: सेल्फी-ऑटोग्राफ के लिए उत्साहित दिखे लोग, मोदी-मोदी नारों के बीच 75 बार बजीं तालियां, कुछ PHOTOS

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग