7 साल की शादी और 3 बच्चों का बंधन भी नहीं बचा पाया रिश्ता, चाची ने भतीजे को बना लिया हमसफर

Published : Jun 27, 2025, 11:34 AM ISTUpdated : Jun 27, 2025, 11:40 AM IST
Jamui Love Marriage

सार

Love Twist in Bihar: बिहार के जमुई में रिश्तों की सीमा लांघते हुए 3 बच्चों की मां ने अपने ही भतीजे से शादी रचा ली। वायरल वीडियो में दोनों ने जताई जान का खतरा और मांगी पुलिस से सुरक्षा। 

Bihar Viral Love Marriage: बिहार के जमुई जिले में रिश्तों की सीमाएं एक बार फिर धुंधली पड़ गईं। यहां एक महिला ने न केवल अपने पति और तीन बच्चों को छोड़ दिया, बल्कि अपने ही भतीजे से दूसरी शादी कर ली। यह मामला जिले में सनसनी फैलाने वाला बन गया है। इससे पहले भी इसी जिले में ऐसा ही मामला सामने आ चुका है, जिससे लोगों में सामाजिक और नैतिक सवाल गहराने लगे हैं।

7 साल की शादी और 3 बच्चे…फिर भी प्यार की नई शुरुआत

मामला जमुई टाउन थाना क्षेत्र के भाटचक गांव का है। जानकारी के अनुसार, गिद्धौर थाना क्षेत्र के मोहाली गढ़ निवासी प्रहलाद साह की बेटी की शादी करीब सात साल पहले भाटचक के सावन कुमार उर्फ कमांडो से हुई थी। उनके तीन बेटे हैं और परिवार सामान्य तरीके से चल रहा था। लेकिन इस परिवार की तस्वीर बदलने लगी, जब महिला की नजदीकियां उसके ही गोतिया (परिवार) के भतीजे दीपक कुमार से बढ़ने लगीं। तीन साल तक यह प्रेम-प्रसंग छुपा रहा, लेकिन आखिरकार दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया।

सिंदूर और सुरक्षा: प्रेमियों ने वायरल किया वीडियो

गुरुवार को दीपक और महिला ने एक झोपड़ीनुमा कमरे में शादी रचा ली। दीपक ने महिला की मांग में सिंदूर भरकर उससे विवाह किया। इस घटना का वीडियो दोनों ने खुद रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में दोनों कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है और किसी का कोई दबाव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके साथ कुछ अनहोनी होती है, तो उसके लिए महिला के माता-पिता जिम्मेदार होंगे। साथ ही, उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा देने की मांग भी की।

पुराना नहीं है ये पैटर्न, 1 हफ्ते पहले भी हुआ था ऐसा

ये कोई पहली घटना नहीं है। एक सप्ताह पहले भी जमुई जिले के सिकरिया गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। वहां एक बच्ची की मां ने पति की मौजूदगी में ही अपने रिश्ते के भतीजे से शादी कर ली थी। उस केस में महिला पटना की रहने वाली थी और 2021 में उसकी शादी विशाल दुबे से हुई थी। लेकिन कुछ समय बाद वह अपने पति को छोड़ कर पड़ोसी सचिन दुबे से प्रेम करने लगी। सोशल मीडिया पर दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और फिर 15 जून को महिला ने पति और बच्ची को छोड़कर सचिन के साथ घर छोड़ दिया। ग्रामीणों और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों ने गांव के मंदिर में शादी की थी।

सामाजिक उथल-पुथल और पुलिस की निगरानी

इन घटनाओं से समाज में रिश्तों की परिभाषा पर चर्चा छिड़ गई है। वहीं प्रशासन भी सतर्क हो गया है। दोनों मामलों में प्रेमी जोड़ों ने सुरक्षा की गुहार लगाई है और पुलिस निगरानी में रखी जा रही है।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान