मां ही निकली बेटी की कातिल, हत्या कर नदी किनारे जमीन में गाड़ दी लाश, राज खुला तो कारण जान सब हैरान

Published : Jan 05, 2024, 12:15 PM IST
murder

सार

बिहार में हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी बेटी की हत्या कर उसकी लाश नदी किनारे गाड़ दी थी। हत्या का कारण पता चला तो सभी हैरान रह गए।  

गया। बिहार के गया जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। जिले में 31 दिसंबर से लापता एक बच्ची का शव नदी किनारे जमीन में दफनाया मिला है। पुलिस जब मामले के तह तक गई और कातिल की तलाश में छानबीन की गई तो मासूम की हत्यारी कोई और नहीं मां ही निकली। मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्ची को मौत के घाट उतार दिया था। 

नदी किनारे दफन मिली मासूम की लाश
गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बासुकरहा गांव में एक महिला अनूप देवी और रामजीत मांझी की बेटी रिया (7) की लाश नदी किनारे जमीन में गड़ी मिली। रिया 31 दिसंबर से लापता थी। परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की।

पढ़ें सास को हुआ दामाद से प्यार, मौका मिलते ही रात के अंधेरे में मनाते थे रंगरलियां

मां के प्रेम प्रसंग के बारे में जान गई थी मासूम
रिया की मां अनूप देवी का गांव के सुदेश पासवान के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। बेटी रिया ने एक दिन मां और सुदेश पासवान को घर में ही आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। यह बात किसी को पता न चले इसलिए अनूप देवी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी बेटी को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

प्रेमी संग मिलकर बच्ची की हत्या की
मां अनूप देवी को यह डर सताने लगा कि उसकी बच्ची कहीं उसके प्रेम संबंध के राज को सबको न बता दे। इस पर उसने प्रेमी के साथ मिलकर 31 दिसंबर की रात को उसकी हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमी से बच्ची की लाश को नदी किनारे दफनाने को दे दी। लाश दफनाने के बाद खुद ही बच्ची के लापता होने की अफवाह फैला दी। राज खुला तो परिवार के लोगों के साथ पुलिस भी हैरान थी। महिला औऱ उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र