बिहार में 1 लाख 10 हजार शिक्षकों की भर्ती, इस तारीख को बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र

बिहार में बीपीएससी के तहत बहाल हुए शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। जिन शिक्षकों को दूसरे चरण के तहत बहाल किया जा रहा है। उन्हें सीएम नीतीश कुमार द्वारा 13 जनवरी को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बीपीएससी के तहत दूसरे चरण में बहाल किए गए शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। सरकार द्वारा उन्हें 13 जनवरी को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। ताकि जल्द से जल्द ​बिहार के स्कूलों में शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य प्रारंभ किया जा सके। इस भव्य आयोजन में खुद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उपस्थित होकर शिक्षकों को ​नियुक्ति पत्र सौपेंगे।

सवा लाख शिक्षक को मिली नौकरी

Latest Videos

बिहार में करीब 1 लाख 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस संबंध में बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जिसकी शुरुआत भव्य समारोह में की जाएगी।

ऐसे बटेंगे नियुक्ति पत्र

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में सीएम नीतीश कुमार द्वारा करीब 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। शेष बचे हुए शिक्षकों को जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री के माध्यम से नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।

3 माह में सवा दो लाख शिक्षक की भर्ती

बिहार में महज तीन माह के अंदर करीब सवा दो लाख नए शिक्षक नियुक्त हो जाएंगे। इस बार दूसरे चरण में नियु​क्त हुए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। पहले चरण में एक लाख 9 हजार से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे। इस बार एक लाख 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

 

दिसंबर में हुई थी परीक्षा

बीपीएससी के तहत पिछले साल 2023 में 7 से 15 दिसंबर के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 1 लाख 10 हजार कैंडिडेट्स सफल हुए थे। जिन्हें अब नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस बार करीब एक लाख 20 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिसमें से 1 लाख 10 हजार को नियुक्ति मिल रही है। इन शिक्षकों को 13 जनवरी को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

यह भी पढ़ें : यूपी में चमत्कार : 'मरकर' फिर जिंदा हो गई पत्नी, 18 दिन बाद किया अंतिम संस्कार

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट