बिहार में 1 लाख 10 हजार शिक्षकों की भर्ती, इस तारीख को बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र

Published : Jan 04, 2024, 06:16 PM ISTUpdated : Jan 04, 2024, 06:24 PM IST
school teacher

सार

बिहार में बीपीएससी के तहत बहाल हुए शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। जिन शिक्षकों को दूसरे चरण के तहत बहाल किया जा रहा है। उन्हें सीएम नीतीश कुमार द्वारा 13 जनवरी को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बीपीएससी के तहत दूसरे चरण में बहाल किए गए शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। सरकार द्वारा उन्हें 13 जनवरी को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। ताकि जल्द से जल्द ​बिहार के स्कूलों में शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य प्रारंभ किया जा सके। इस भव्य आयोजन में खुद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उपस्थित होकर शिक्षकों को ​नियुक्ति पत्र सौपेंगे।

सवा लाख शिक्षक को मिली नौकरी

बिहार में करीब 1 लाख 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस संबंध में बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जिसकी शुरुआत भव्य समारोह में की जाएगी।

ऐसे बटेंगे नियुक्ति पत्र

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में सीएम नीतीश कुमार द्वारा करीब 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। शेष बचे हुए शिक्षकों को जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री के माध्यम से नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।

3 माह में सवा दो लाख शिक्षक की भर्ती

बिहार में महज तीन माह के अंदर करीब सवा दो लाख नए शिक्षक नियुक्त हो जाएंगे। इस बार दूसरे चरण में नियु​क्त हुए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। पहले चरण में एक लाख 9 हजार से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे। इस बार एक लाख 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

 

दिसंबर में हुई थी परीक्षा

बीपीएससी के तहत पिछले साल 2023 में 7 से 15 दिसंबर के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 1 लाख 10 हजार कैंडिडेट्स सफल हुए थे। जिन्हें अब नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस बार करीब एक लाख 20 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिसमें से 1 लाख 10 हजार को नियुक्ति मिल रही है। इन शिक्षकों को 13 जनवरी को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

यह भी पढ़ें : यूपी में चमत्कार : 'मरकर' फिर जिंदा हो गई पत्नी, 18 दिन बाद किया अंतिम संस्कार

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र